Arshdeep Singh: Arshdeep Singh's parents gave a befitting reply to the trollers
दुबई- एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोची समझी साजिश के तहत निशाने पर लिया जा रहा है. यहां तक कि विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह की प्रोफाइल पर खालिस्तानी लिख दिया गया. इस मामले पर अर्शदीप सिंह के माता-पिता ने खुलकर बात की है. उनके पैरेंट्स ने अपने बेटे का सपोर्ट किया है.
Wikipedia page of Indian Player Arshdeep Singh has been edited & deliberately Khalistan is added.
Who is behind this editing & targeting Arshdeep Singh?
Someone from Pakistan.
Here are the IP details of editor. pic.twitter.com/CErervW3Q2
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 4, 2022
ट्रोलर्स को अर्शदीप के माता-पिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब
एशिया कप में पाकिस्तान के साथ अहम मुकाबले में अर्शदीप से एक कैच ड्रॉप हो गया था. पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में रवि बिशनोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच शार्ट प्वाइंट पर अर्शदीप से छूटा गया था. जिसको भारत की हार की मुख्य वजह बताया गया, जिसके बाद अर्शदीप को पूरी प्लानिंग के तहत सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया जा रहा है. इस मामले पर अर्शदीप के माता-पिता ने उनका सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अर्शदीप के पिता ने कहा कि जो लोग आज उसकी आलोचना कर रहे हैं, वही लोग अर्शदीप को आने वाले समय में अपने सर आंखों पर बैठाएंगे.
मैच के बाद मां को लगाया गले
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) के माता-पिता उनके साथ ही थे. अर्शदीप के पैरेंट्स दुबई के इंटरनेशल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने बेटे औऱ भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए वहा मौजूद थे. अर्शदीप की मां ने बताया कि जैसे ही मैच खत्म हुआ,अर्शदीप ने पवेलियन से बाहर निकलकर मुझे गले लगा लिया
अर्शदीप के बचाव में दिग्गज खिलाड़ी सामने आए
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद हर-तरफ आलोचना झेल रहे भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह के समर्थन में कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आए. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया था. विराट ने कहा कि प्रेशर मैच में खिलाड़ियों से गलतियां हो सकती हैं. अर्शदीप सिंह अभी युवा हैं. धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे. कोहली के अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह औऱ आकाश चोपड़ा ने भी अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया है. आकाश ने तो अर्शदीप के समर्थन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल पिक्चर भी लगा दी. बता दें पाकिस्तान से मुकाबले में आसिफ अली का कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप ने उन्हे आउट भी कर दिया था. लेकिन तब तक मैच भारत के हाथों से बहुत दूर जा चुका था. इस मैच में अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.
💬💬 “We have a healthy team environment and I’d like to give credit to the Captain and team management for the same,” @imVkohli on the team morale 👍#AsiaCup2022 pic.twitter.com/nvJ3jA3kNs
— BCCI (@BCCI) September 5, 2022
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.