Asia cup:- अफगानिस्तान पर भारत की विराट जीत, कोहली ने जड़ा 71वां शतक
दुबई- एशिया कप में अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान पर बेहतरीन जीत दर्ज की. भारत ने इस मैच को 101 रनों से जीत लिया. इस मैच की सबसे खास बात विराट कोहली का शानदार शतक रहा. रन मशीन कोहली ने लंबे अरसे बाद इंटरनेशल मैच में शतक जड़ा.
An all-round performance from #TeamIndia as they seal a 101-run win against Afghanistan 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/Oy2Nxz5Ln6
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
कोहली ने जड़ा 71वां इंटरनेशल शतक
एशिया कप में भारत के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अपने शानदार शतक से फैंस का दिल जीत लिया. टी-20 मैच में कोहली का यह पहला जबकि करियर का कुल 71 वां शतक था. इस शतक को बनाने के लिए कोहली को 83 इनिंग्स का लंबा इंतजार करना पड़ा. कोहली ने अपना आखिरी शतक लगभग 3 साल पहले 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरे थे. कोहली शुरुआत से ही अच्छी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने सिर्फ् 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस पारी में कोहली ने 200 स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 6 शानदार छक्के जड़े औऱ भारत के स्कोर को 212 रनों तक पहुंचा दिया. कोहली की इस बेहतहरीन पारी के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
For his excellent century and knock of 122*, @imVkohli is adjudged Player of the Match as India win by 101 runs.
Scorecard – https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/l6dACGufec
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
कोहली ने शेयर की मैच की तस्वीरें
सपोर्ट के लिए फैंस को बोला थैंक्स
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की. इस तस्वीर के कैप्शन में भारत के तिरंगे को अटैच करके कोहली ने लिखा….. एशिया कप अभियान के दौरान आप सभी ने हमें जो प्यार और सपोर्ट दिया है. उसके लिए आप सब को धन्यवाद… हम और बेहतर करेंगे औऱ मजबूती के साथ वापसी करेंगे.
Thank you for all the love and support throughout the Asia Cup campaign. We will get better and come back stronger. Untill next time ❤️🇮🇳 pic.twitter.com/yASQ5SbsHl
— Virat Kohli (@imVkohli) September 9, 2022
एशिया कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अपने सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पहले पाकिस्तान औऱ फिर श्रीलंका के खिलाफ हारकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत एशिया कप से भले ही बाहर हो गया है लेकिन उसके लिए सबसे अच्छी बात रही विराट कोहली के फार्म में वापसी. कोहली ने एशिया कप में 1 शानदार शतक के साथ 2 अर्धशतक भी जड़े. उनके लिए यह टूर्नामेंट फार्म में कम बैक जैसा रहा. कोहली की इस बेहतरीन फार्म से टीम इंडिया टी-20 विश्व कप से पहले राहत की सांस ले रही है.
Wishes galore from the cricketing world for @imVkohli as he gets to his 71st International Century 👏👏#AsiaCup2022 #TeamIndia pic.twitter.com/EELvAPQ3kQ
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.