Asia cup: श्रीलंका छठी बार बनी एशिया चैंपियन,भानु राजपक्षे का उम्दा खेल
दुबई- श्रीलंका छटी बार एशिया कप क्रिकेट चैंपियन बन गया.फाइनल में उसने जीत के दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान को 23 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे की 71 रनों की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया.तेज गेंदबाज नसीन शाह के अंतिम ओवर में राजपक्षे ने 2 चौके और एक छक्का मारकर टीम के लिए मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों के पैर पूरी तरह से लड़खड़ा गए. मोहम्मद रिजवान ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी जरुर खेली लेकिन यह टी-20 क्रिकेट के लिहाज से काफी धीमी थी.. पाकिस्तान की पूरी टीम 19वें ओवर में 147 रनों पर ऑल आउट हो गई और 23 रन से मुकाबला हारकर एशिया कप चैंपियन बनने से चूक गई.
It’s finally ours, again 🤗🏆
📸 It was a special moment Sri Lanka Captain Dasun Shanaka receiving the #AsiaCup from the President of Sri Lanka Cricket Shammi Silva.@SLCPresident#RoaringForGlory #AsiaCup2022 pic.twitter.com/EhYbZ3QXCh
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2022
हार से किया आगाज, जीत से दिया सफर को अंजाम
6th title ✅😉 https://t.co/5Mvot46Omm pic.twitter.com/uks6F2YTgw
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
कहते हैं अच्छे अंत के लिए अच्छी शुरुआत करना बेहद जरुरी है, लेकिन अपने मजबूत इरादें और कड़ी मेहनत के दम पर हारी बाजी को जीता जा सकता है. ठीक ऐसा ही श्रीलंका की टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट में किया. एशिया कप अभियान में श्रीलंका की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ हार से हुई थी. लेकिन इस हार से सबक लेते हुए उसने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सुपर-4 राउंड में भारत औऱ फिर पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. लगातार 5 जीत दर्ज करके फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की. सबसे अच्छी औऱ दूसरी टीम को सिखने वाली बात यह रही कि श्रीलंका की टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान एकजुट नजर आई. उसने अपनी गलतियों से सबक लिया औऱ सिर्फ एक हार के बाद ही संभल गई. अपने शानदार खेल के दम श्रीलका की टीम 6वीं बार एशिया चैंपियन बनने में कामयाब हुई.
Now, that’s how champions celebrate! 🎉https://t.co/ruP7lLtgnH!
➡️Send us your celebration video by using the hashtag #RoaringForGlory ! pic.twitter.com/LpijSdLaAq
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
-स्पोर्ट्स डेस्क,भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.