दुबई— एशिया कप के आखिरी सुपर-4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दे दी. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी. कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी बल्लेबाजों का जोश और जुनून इस मैच में नहीं चल सका और वह 19.1 ओवर में महज 121 रनों पर ऑल आउट हो गए. टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज पाथुम निसांका ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 17वें ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी.
एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सिंतबर रविवार को श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल मैदान पर यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. दोनों ही टीमों ने लीग राउंड के बाद सुपर-4 के मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई है. पाकिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच अब तक हुए टी-20 मुकाबलों की बात करे तो पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच कुल 22 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 13 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. जबकि 9 मुकाबलों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. हालांकि श्रीलंका ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराकर फाइनल का रोमांच बढ़ा दिया है. रविवार को होने वाला मुकाबला दोनों में से कोई भी टीम जीत सकती है.
एशिया कप टूर्नामेंट में क्रिकेट के करोड़ो फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेले जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पाकिस्तान फाइनल में पहुंच चुका है ,जबकि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. हालंकि दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेल गए जिसमें से 1 मैच में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी. तो वहीं दूसर मैच में पाकिस्तान ने भारत को मात दी. एशिया कप के बाद दोनों टीमें 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड में पहले ही राउंड में एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों मुल्कों के करोड़ों फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला भारत- पाकिस्तान के बीच ही हो.
-भारत एक्सप्रेस
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…