Bharat Express

भूकंप से थर्राया चीन और अफगानिस्तान,जान-माल का भारी नुकसान

भूकंप से थर्राया चीन और अफगानिस्तान,जान-माल का भारी नुकसान

भूकंप से थर्राया चीन और अफगानिस्तान,जान-माल का भारी नुकसान

बीजिंग – चीन और अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही देखने को मिल रही है। वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप से चीन के सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में सोमवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 16 किमी की गहराई पर था।

भूकंप के झटके सिचुआन की राजधानी चेंगदू में महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से 226 किलोमीटर दूर है।

भूकंप के लिए एक लेवल-3 राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया सक्रिय कर दी गई है, आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि एक टीम को भेज दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि लुडिंग में कुल 30 दमकलकर्मी स्थिति का आकलन करने के लिए भूकंप के केंद्र में पहुंच गए हैं, जबकि सिचुआन में अन्य क्षेत्रों के 530 भूकंप राहतकर्मी भूकंप स्थल पर जा रहे हैं।

अफगानिस्तान में भी भूकंप से नुकसान

उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप में रात भर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। रविवार रात के भूकंप से कुनार प्रांत में वित्तीय और मानवीय नुकसान हुआ है। कुनार के सूचना और संस्कृति के निदेशक और राज्यपाल के प्रवक्ता मावलवी नजीबुल्लाह हनीफ ने बताया कि हताहतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने सोमवार पूर्वी अफगान शहर जलालाबाद के पास 5.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया।

 

–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read