
दीपक कुमार केडिया.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के इंस्पेक्टर जनरल दीपक कुमार केडिया सहित पांच कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के इंस्पेक्टर जनरल (मुख्यालय) दीपक कुमार केडिया और एनएसजी के चार अन्य उत्कृष्ट कर्मियों को उनकी अद्वितीय सेवाओं और समर्पण के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत, अनुकरणीय सेवाओं और राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया.
इंस्पेक्टर जनरल (मुख्यालय) दीपक कुमार केडिया को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal for Distinguished Service) से सम्मानित किया गया. यह पदक उनकी अद्वितीय प्रतिबद्धता, नेतृत्व और राष्ट्र की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में दिए गए उनके योगदान का प्रमाण है.
इन कर्मियों को भी किया गया सम्मानित
एनएसजी के अन्य चार कर्मियों को पुलिस पदक (Police Medal for Meritorious Services) से नवाजा गया.
- ग्रुप कमांडर सुनील शर्मा
- सेकंड इन कमांड विशाल पाटीदार
- स्क्वाड्रन कमांडर ओमवीर सिंह
- रेंजर-I सुरेश पिलानिया
इन चारों कर्मियों को उनके विशिष्ट योगदान और कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए यह सम्मान दिया गया.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का योगदान
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, जिसे ‘ब्लैक कैट कमांडो’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत की सुरक्षा संरचना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह बल आतंकवाद से मुकाबला, बंधक स्थिति को संभालने और विशेष सुरक्षा ऑपरेशनों के लिए जाना जाता है. इन पुलिस पदकों से सम्मानित सभी कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और साहस के साथ किया है.
दीपक कुमार केडिया की नेतृत्व क्षमता
दीपक कुमार केडिया, जिनका राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में नेतृत्व हमेशा प्रेरणादायक रहा है, ने कई ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और कई प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों को सफलतापूर्वक संभाला. उनकी रणनीतिक सोच और टीम भावना एनएसजी की सफलता के लिए एक मजबूत स्तंभ रही है.
राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक केवल एक पुरस्कार नहीं हैं, बल्कि यह इन व्यक्तियों की सेवाओं के प्रति देश की सराहना और सम्मान का प्रतीक है. इस सम्मान ने न केवल एनएसजी के इन कर्मियों को बल्कि पूरे बल को प्रेरणा दी है.
गणतंत्र दिवस पर इन वीरों को सम्मानित किया जाना, भारत की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति उनके योगदान की गवाही देता है और आने वाली पीढ़ियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और साहस से प्रेरित करता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Republic day 2025: हाई अलर्ट पर दिल्ली: जल-थल-नभ से पहरेदारी, संदिग्धों पर सख्त निगरानी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.