चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र को एक समान करने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि, दोनों जजों की रिटार्यमेंट की उम्र बराबर होना बहुत जरुरी है. जस्टिस ललित ने कहा कि उनको उम्मीद है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली में जो बदलाव किया वह जारी रहेगा क्योंकि इस बदलाव में सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की सहमति है. सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन मीडिया से बातचीत करते हुए जस्टिस ललित ने कहा कि, अगर सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति जनसंख्या सिद्धांत (आबादी के आधार पर) का पालन किया जाए तो सुप्रीम कोर्ट में 150 जज होंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.