जेमिमा रोड्रिग्स आईसीसी 'महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट
दुबई- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के फैंस के लिए खुशखबरी है. टीम इंडिया की धाकड़ बैटर जेमिमा रोड्रिग्स को अगस्त 2022 के लिए आईसीसी ‘महिला प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ब्रिटेन में बर्मिघम एजबेस्टन 2022 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स महिला टी-20 इवेंट में सिल्वर मेडल जिताने के लिए उन्होंने अपना बेहतरीन योगदान दिया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स में जेमिमा ने किया था शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया की धाकड़ बैटर जेमिमा रोड्रिग्स के लिए अगस्त का महीना काफी शानदार रहा. जेमिमा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारतीय टीम को सिल्वर मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 44 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 7 बेहतरीन चौके भी शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए फाइनल मुकाबले में भी जेमिमा ने दमदार बल्लेबाजी करते ने 33 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम इस मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने के बहुत करीब पहुंच गई थी. इससे पहले बारबाडोस के साथ हुए मैच में भी उन्होने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा था. जेमिमा ने नेशनल ईवेंट में शानदार 146 रन बनाए थे.
A tight finish in the end and Australia beat India by 9 runs in the final of the Commonwealth Games.#TeamIndia get the SILVER medal 🥈 pic.twitter.com/s7VezmPhLI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
ऑस्ट्रेलिया की भी दो खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट
भारतीय स्टार खिलाड़ी जेमिमा के अलावा ऑस्ट्रेलिया की दो क्रिकेटर्स को भी नॉमिनेट किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ और धाकड़ बल्लेबाज बेथ मूनी को राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उनके बेहतरीन योगदान के लिए नामांकित किया गया है. ताहलिया ऑस्ट्रेलिया की सिल्वर पदक विजेता टीम की प्रमुख सदस्य थी. उन्होने इस इवेंट में 13.40 की औसत से पांच विकेट लिए और बल्ले से भी शानदार 114 रन बनाए थे. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार नाबाद 78 रन बनाए थे.इस मैच में उन्होने तीन विकेट झटकते हुए एक रन आउट भी किया था. इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 12वें रैंक पर पहुंच गई थी. बेथ मूनी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 टी-20 मैच में शानदार 167 रन बनाए थे. अप्रैल में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भी मूनी ने भारत के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेले में सिल्वर मेडल मैच में अपना अर्धशतक बनाया था.
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.