पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या मामले में लिया संज्ञान – पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) के न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल ने मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की नृशंस हत्या का स्वत: संज्ञान लिया. गृह सचिव, विदेश मामलों के सचिव, सूचना एवं प्रसारण सचिव, महानिदेशक (डीजी) संघीय जांच एजेंसी, डीजी इंटेलिजेंस ब्यूरो और पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) को नोटिस जारी किए गए हैं. सीजेपी बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ मामले में सुनवाई करेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.