Kantara
Kannada movie ‘Kantara’: देशभर में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ‘दलित संगठनों ने दलितों के चित्रण की निंदा की है. समता सैनिक दल के प्रदेश सचिव लोलक्ष ने कहा है कि इस फिल्म में दलितों का अपमान किया गया है.
उन्होंने कहा, “फिल्म में ‘दैवाराधने’ दृश्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. दलित समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की गई है”.
दलित संगठन हुए नाराज
उन्होंने फिल्म के आखिरी 20 मिनट के क्लाइमेक्स पर भी आपत्ति जताई. लोलक्ष ने कहा कि वे अपनी आपत्तियों को पहले फिल्म टीम के संज्ञान में लाएंगे. अगर उनकी आपत्तियों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह फिल्म की टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे.
बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म
‘केजीएफ चैप्टर-2’ के बाद ‘कंटारा’ कन्नड़ फिल्म उद्योग की दूसरी अखिल भारतीय सुपरहिट है. हालांकि यह फिल्म पहले भी विवादों में घिर गई थी, क्योंकि एक बैंड ने दावा किया था कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए गीतों में से एक उसका है. कन्नड़ अभिनेता चेतन अहिंसा ने कहा था कि ‘दैवराधने’ हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है. बता दें कि कांतारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई है.
कन्नड़ फिल्म कांतारा को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए लगभग पूरे 1 महीने हो चुके हैं, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों से हटने को तैयार नहीं है. हर बढ़ते दिन के साथ कांतारा कमाई के मामले आगे बढ़ती जा रही है. हाल ही में फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री की थी.
कांतारा बॉक्स ऑफिस पर छाई रही
साउथ में कांतारा की सफलता के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे हिंदी वर्जन में रिलीज करने का फैसला किया और 14 अक्टूबर को कांतारा नॉर्थ इंडिया में रिलीज कर दी गई. पहले दिन फिल्म ने 1.27 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. वहीं, पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, जबकि चौथे हफ्ते में कांतारा की कमाई 75 करोड़ के पार पहुंच गई.
इतने करोड़ कमाए
कांतारा फिल्म की कमाई की बात करें तो 1.25 करोड़ कमाए है. वहीं, कांतारा ने 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, फिल्म के कलेक्शन में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई और 13 नवंबर को कांतारा ने 2.70 करोड़ कमाए है. इसके साथ ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 76 करोड़ हो गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.