टी-20 वर्ल्ड टीम में शामिल होने पर कार्तिक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली– बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है. कार्तिक ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है. वो आरसीबी औऱ इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. दिनेश कार्तिक 2007 में टी-20 वर्ल्ड के पहले सीजन में भी टीम के सदस्य थे. तब भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. कार्तिक को एक बार फिर टी-20 स्कावयड में शामिल किया गया है. वो 15 साल बाद भारत के लिए एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड के मुकाबलों में मैदान पर नजर आएंगे.
कार्तिक का टी-20 इंटरनेशनल करियर 16 साल लंबा
2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू
पहले टी-20 मैच में बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिनेश कार्तिक का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 16 साल लंबा है. उन्होने 2006 में टी-20 क्रिकटे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. यह भारत का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था औऱ कार्तिक के लिए बेहद खास था. इस मैच में कार्तिक ने 31 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. कार्तिक ने भारत के लिए अब तक 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 28.19 की औसत से 592 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139.95 का रहा हैं. एक अर्धशतक के साथ उनका बेस्ट स्कोर 55 रन है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Years have passed but playing for 🇮🇳 has still got that special feeling! pic.twitter.com/15OqoME0dK
— DK (@DineshKarthik) September 5, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भारतीय टीम के साथ अपने कुछ बेहतरीन पलों की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा….”सपने सच होते हैं.” उन्होंने कहा…..देश के लिए खेलना सबसे बड़ा विजन था. मुझे पता है कि वर्ल्ड कप शुरु होने में अब बहुत कम समय बचा है. मैं विश्व कप का हिस्सा बनकर भारत को जीत दिलाने में अपनी पूरी कोशिश करुंगा.
Dreams do come true 💙
— DK (@DineshKarthik) September 12, 2022
ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के खिलाफ भी खेलेंगे कार्तिक
भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के साथ 3-3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भी दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कार्तिक टी-20 क्रिकेट में तेजी से रन बटोरते हैं और विकेट पर टिक कर खेलते हैं. एशिया कप में भी कार्तिक को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नही मिले थे. उन्हे सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकारा किया था कि उनसे प्लेइंग इलेवन चुनने में कुछ गलतियां हो गई थी. दिनेश कार्तिक को बाहर बैठाना टीम के लिए गलत साबित हुआ.
—आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.