अब्बास अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर
उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले से सदर विधायक और कई मामलों में अपराधी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को मऊ न्यायालय में सरेंडर कर दिया. आचार संहिता के दौरान हेट स्पीच मामले में वांछित अब्बास की तलाश यूपी पुलिस लंबे समय से कर रही थी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी अब्बास अंसारी को नहीं पकड़ा जा सका था.
शुक्रवार को मऊ के जिला कोर्ट में अब्बास अंसारी अपने साथी मंसूर और उमर अंसारी के साथ पहुंचकर आत्मसमर्पण किया. इस दौरान उसके कई समर्थक भी मौजूद थे. अब्बास अपने एडवोकेट के साथ अदालत के भीतर दाखिल हुआ जहां उसकेे वकील ने आत्मसमर्पण की अर्जी जज के सामने पेश की. इसके बाद उसके सरेंडर की कागजी प्रकिया शुरु हुई.
मुचलके पर अदालत ने दी जमानत
यूपी में अपराध के लिए मश्हूर कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को मऊ जिले की पुलिस के अलावा कई दूसरे मामलों में लखनऊ पुलिस भी तलाश कर रही थी. इसके लिए पंजाब के अलावा दिल्ली और गाजीपुर सहित आजमगढ़ जिले में भी कई बार पुलिस टीमे अब्बास के होने की खबर मिलने पर दबिश दे चुकी थी लेकिन वो पुलिस की चुंगल से बचता आ रहा था. पुलिस के साथ लंबे समय से आंख में चोली खेल रहा अब्बास अपने बचने की पूरी तैयारी करके शुक्रवार को मऊ जिला अदालत में सरेंडर करने पहुंचा. जहां मुचलके पर अदालत ने उसे जमानत दे दी