वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हादसे का शिकार
गुजरात में एक बार फिर से सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. ये हादसा वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुआ है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने गाय के आने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है.
जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने गाय आ गई. गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ये घटना सुबह करीब 8 बजकर 17 मिनट की बताई जा रही है.
इस घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही. अतुल रेलवे स्टेशन से 8.43 बजे ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. वहीं इस हादसे में वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा बीसीयू कवर को भी नुकसान पहुंचा है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की एक बोगी भी अलग हो गई थी. ट्रेन के पानी का पाइप भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से ट्रेन में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है.
बता दें कि इस हादसे में यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बता दें कि गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते कुछ दिनों में दो बार वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो चुकी है.
-भारत एक्सप्रेस