Bharat Express

Israel Hamas War: इजरायल में वर्ल्ड लीडर्स का जमघट, जंग के बीच नेतन्याहू से मिलने क्यों पहुंच रहे बाइडेन, स्कोल्ज़ और मैक्रों

गाजा पट्टी में सामने आ रहे मानवीय संकट के बारे में बढ़ती वैश्विक चिंता और इस डर के बीच कि इजरायल-हमास युद्ध एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है. राष्ट्रपति बाइडेन ने सोमवार को वर्ल्ड लीडरों के साथ बातचीत की थी.

Israel Hamas War

Israel Hamas War

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है. गाजा के उत्तरी इलाके से लगभग नागरिक दक्षिण में शिफ्ट हो गए हैं. इजरायल की ओर से लगातार एयर स्ट्राइक जारी है. हमास को जड़ से खत्म करने की इजरायल ने ठान ली है. इस बीच दुनियाभर के नेता इजरायल पहुंच रहे हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ इजरायल पहुंच चुके हैं. वह मंगलवार शाम को नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी पहुंचेंगे. इजरायल के वॉर कैबिनेट सदस्य बेनी गैंट्स भी स्कोल्ज़ से मुलाकत करेंगे.  फ्रांस पहले से ही इजरायल का समर्थन कर रहा है.

बाइडेन की इजरायल यात्रा

इजरायल और अमेरिका की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. अमेरिका हथियार से लेकर दाना-पानी तक इजरायल को मुहैया कराता रहा है. अब राष्ट्रपति बाइडेन खुद हमास के हमले के बाद इजरायल की यात्रा करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अमेरिकी राजनयिक पहले से ही सहायता कर रहे हैं. राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बिडेन बुधवार को इजरायल पहुंचने पर इस विचार पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: जांच में लापरवाही, सबूतों का आभाव…जानें क्यों निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को HC ने कर दिया बरी

जंग में 1400 इजरायली की मौत

इजरायल ने कहा कि वह उत्तरी गाजा पट्टी को खाली कराने के लिए एक आंतरिक गलियारा खुला रख रहा है, जिसमें 600,000 से अधिक लोग पहले ही दक्षिण की ओर जा चुके हैं. अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमलों में कम से कम 1,400 इजरायली मारे गए हैं. फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजराइल के हवाई हमलों में गाजा में 2,700 से अधिक लोग मारे गए हैं.

गाजा पट्टी में सामने आ रहे मानवीय संकट के बारे में बढ़ती वैश्विक चिंता और इस डर के बीच कि इजरायल-हमास युद्ध एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है. राष्ट्रपति बाइडेन ने सोमवार को वर्ल्ड लीडरों के साथ बातचीत की थी. बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ फोन पर बात की. इससे पहले सोमवार को, बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इजरायल और गाजा में जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read