Bharat Express

बार-बार पेशाब आना हो सकता है चिंता का विषय, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

बार-बार पेशाब आने की समस्या कई बीमारियों का संकेत हो सकती है, जैसे कि डायबिटीज, ओवरएक्टिव ब्लेडर, और पेशाब में संक्रमण. अगर आपको बार-बार पेशाब करने जाना पड़ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Frequent Urination
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

कई बार कुछ लोगों को ज्यादा पेशाब आता है, लेकिन लोग इसे सामान्य प्रक्रिया मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. उन्हें लगता है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, लिहाजा इस पर किसी भी प्रकार से ध्यान देने की जरूरत नहीं है, लेकिन चिकित्सकों की मानें तो अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इसके गंभीर नतीजे निकलकर सामने आ सकते हैं.

वहीं, बार-बार पेशाब आने की समस्या पर आईएएनएस ने फोर्टिस अस्पताल के यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डॉ. परेश जैन से खास बातचीत की. उन्होंने इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया कि आखिर ऐसा किन कारणों से ऐसा होता है और ऐसी स्थिति में हमें कौन से कदम उठाने चाहिए.

किन बीमारियों में बार-बार पेशाब आता है?

डॉ. परेश जैन बताते हैं कि बार-बार पेशाब आने के पीछे एक नहीं, अनेक कारण हैं, लेकिन सबसे प्रमुख ओवर एक्टिव ब्लेडर है. इसमें मरीज में बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है. इसके अलावा, डायबिटीज, पेशाब में इन्फेक्शन, डायबिटीज मलाइटेज, डायबिटीज इनसिपिटेज में मरीज में बार-बार पेशाब आने की समस्या देखने को मिलती है. इसके अलावा, कई बार जब मरीज पेशाब बनाने की दवा खाते हैं, तो ऐसी स्थिति में उनमें बार-बार पेशाब आने की समस्या देखने को मिलती है.

डॉ. बताते हैं कि इसके अलावा महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान भी पेशाब की बारंबारता बढ़ जाती है. पुरुषों में 50 साल की उम्र के बाद पेशाब ज्यादा होने की समस्या देखने को मिलती है. इसके साथ ही कुछ लोगों को ज्यादा पानी पीने की आदत होती है, तो ऐसी स्थिति में भी उन्हें कई बार पेशाब करने जाना होता है.

डॉ. के मुताब‍िक इसके साथ ही तनाव की स्थिति में भी व्यक्ति को कई बार पेशाब आ सकता है. इसके अलावा, स्ट्रोक में भी पेशाब की बारंबारता बढ़ जाती है.

कब करें डॉक्टर से संपर्क?

डॉ. जैन बताते हैं कि अगर किसी को बार-बार पेशाब करने जाना पड़ रहा है, तो ऐसी स्थिति में उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर इससे संबंधित कुछ टेस्ट करेंगे, जिससे मरीज की बीमारी के बारे में पता चल सकेगा.

डॉ. ने कहा क‍ि आमतौर पर किसी शख्‍स को दिन में पांच से छह बार पेशाब आना चाहिए. कई बार पेशाब आना कई प्रकार की चीजों पर निर्भर करता है, जैसे उनका आहार कैसा है, वो दिन में कितनी बार पानी पी रहा है. डॉ. बताते हैं कि कुछ लोगों के पेशाब का रंग पीला भी हो जाता है. ऐसा आमतौर डिहाइड्रेशन और जॉन्डिस में होता है.


ये भी पढ़ें- Smoking नहीं करने वाले लोगों को भी क्यों हो रहा Lung Cancer? डॉक्टर ने बताई वजह


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read