Bharat Express

Kiss Side Effect: एक किस ने कैसे युवक को मौत के मुहाने पर ला दिया

प्यार और रोमांस में अक्सर ऐसे पल आते हैं जो जीवनभर यादगार बन जाते हैं लेकिन सोचिए अगर एक रोमांटिक पल अचानक खौफनाक याद में बदल जाए?

Kiss Side effect

प्रतीकात्मक फोटो. (Pixabay)

प्यार और रोमांस में अक्सर ऐसे पल आते हैं जो जीवनभर यादगार बन जाते हैं लेकिन सोचिए अगर एक रोमांटिक पल अचानक खौफनाक याद में बदल जाए? ऐसा ही कुछ हुआ लंदन की टॉप प्रोड्यूसर फोबे कैंपबेल हैरिस के साथ. उनकी पहली किस का अनुभव रोमांचक से डरावना बन गया, जो आज कई लोगों के लिए एक सीख बन सकता है.

फोबे के साथ हुआ हादसा

फोबे ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका पहला किस बेहद खास और रोमांचक था. लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके लिए यह पल खतरनाक बन गया. किस के बाद उनकी गर्दन भारी महसूस होने लगी और शरीर पर लाल दाने और सूजन नजर आने लगी. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें इमरजेंसी मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी.

डॉक्टरों ने बताई वजह

डॉक्टर्स ने फोबे को बताया कि वह एनाफिलेक्सिस (Anaphylaxis) नामक गंभीर एलर्जी से पीड़ित हैं. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर तीव्र प्रतिक्रिया देता है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. फोबे को पहले कभी ऐसी समस्या नहीं हुई थी, लेकिन इस बार उनके शरीर ने अप्रत्याशित रूप से प्रतिक्रिया दी.

किस ने कैसे बढ़ाई समस्या?

जांच में खुलासा हुआ कि जिस व्यक्ति ने फोबे को किस किया था, उसने उसी दिन दाल से बनी कोई चीज खाई थी. फोबे को दाल से एलर्जी थी, और यह एलर्जी उनके शरीर में सक्रिय हो गई.

क्या है एनाफिलेक्सिस?

एनाफिलेक्सिस एक खतरनाक एलर्जी प्रतिक्रिया है, जो बहुत तेजी से शरीर पर असर करती है. इसमें गले में सूजन, सांस लेने में कठिनाई, और ब्लड प्रेशर में गिरावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा साबित हो सकती है.

इस घटना से क्या सीखें?

  • खानपान की जानकारी रखें: अगर आपको एलर्जी है, तो यह जानना जरूरी है कि आपके साथी ने क्या खाया है.
  • एलर्जी का इलाज: हमेशा अपने पास एंटीहिस्टामाइन या एपिनेफ्रिन इंजेक्शन रखें.
  • मेडिकल चेकअप कराएं: अनजान एलर्जी के लिए समय-समय पर टेस्ट कराना जरूरी है.

फोबे का यह अनुभव हमें बताता है कि प्यार के साथ-साथ सेहत को भी प्राथमिकता देना जरूरी है. Kiss Allergy या Anaphylaxis Reaction from Food जैसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. आपकी सतर्कता किसी खतरनाक स्थिति से बचा सकती है.


इसे भी पढ़ें- नॉर्मल डिलीवरी की जगह लेता सी-सेक्शन, आखिर क्यों महिलाओं की पसंद?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read