Bharat Express

देसी या विदेशी किस नस्ल का कुत्ता है सबसे बेहतर? यहां जानें पूरी डिटेल

डॉग लवर्स हमेशा ही ब्रीड्स को लेकर परेशान रहते हैं. उन्हें ये समझ में नहीं आता कि देसी या फिर विदेशी किस ब्रीड के कुत्ते को वो घर लाऐं. तो आइए जानते हैं हमें किस नस्ल का कुत्ता लेना चाहिए.

देसी या विदेशी किस नस्ल का कुत्ता है सबसे बेहतर

देसी या विदेशी किस नस्ल का कुत्ता है सबसे बेहतर

Dog Lover: कुत्तों को इंसान का सबसे वफदार साथी कहा जाता है. जिस घर में कुत्ता पाला जाता है उस घर के सदस्य जैसा ही समझा जाता है. यह जानवर है ही इतने खास कि इनसे लगाव होना लाजमी है. मालिक के प्रति इसकी वफादारी का गुण, किसी के भी दिल में जगह बना लें. लेकिन अगर आप घर में कुत्ता पालने के बारे में सोच रहे हैं तो वो कौन सी बाते हैं जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए. ऐसे में हम आपको बताएंगे की यदि आप कुत्ता ला रहे हैं तो देसी से लेकर विदेशी तक ऐसी कौन सी ब्रीड होगी जो आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

अगर आप दिल्ली या फिर अमृतसर में रह रहे हैं और आप हस्की जैसी ब्रीड के घर जा रहे हैं तो आप कुत्ते को सुख-सुविधा न देकर सिर्फ और सिर्फ उन्हें कष्ट दे रहे है. क्योंकि ये कुत्ते की वो ब्रीड है जो हाई एल्टीट्यूड में रहते है इन्हें हम अक्सर ठंडी जगहों पर देखते हैं. लेकिन यहां बात सिर्फ हस्की की नहीं है. हम अपने आस पास ऐसे तमाम कुत्ते देखते है जो जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी काम के नहीं होते हैं और इसके सबसे बड़े जिम्मेदार आप खुद है क्योंकि आपको कुत्ता लेने से पहले न केलव मौसम को समझना चाहिए बल्कि इस बात के बारे में भी समझना चाहिए कि क्या कुत्तों को वो सुख सुविधाएं मिल पा रही जिनके वो हकदार है.

किस नस्ल का कुत्ता है सबसे बेहतर?

भारतीय लोग विदेशी और महंगी ब्रीड्स की तरफ ज्यादा भागते है क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती हैं की वो कौन सी इंडियन ब्रीड्स हैं जिन्हें उनके द्वारा पाला जा सकता है. क्योंकि लोगो ने भारतीय डॉग ब्रीड्स का नाम ही नहीं सुना इसलिए कुत्तों के चुनाव के मामले में किसी पर भी दोष डालना सही नहीं है. इस मामले में हमारा सुझाव यही है कि अगर आप कुत्ता लेने जा रहे हैं तो किसी विदेशी ब्रीड से बेहतर कि आप राजपालयन कन्नी, कोम्बई, चिप्पीपरई और गद्दी जैसी ब्रीड्स पाल सकते हैं.

एक बात जरूर ध्यान रखें कि चाहे वो देसी हो या विदेशी ब्रीड हर कुत्तों के साथ अच्छा व्यहवार करना चाहिए. आपने देखा होगा इंसान सिर्फ अपने शौक के चलते कुत्ता पाल तो लेते हैं लेकिन उनका ध्यान नहीं रखते हैं. इसलिए जब भी आप घर पर कुत्ता लेने का प्लान करें तो इस बात जरूर ध्यान रखें कि आप शौक के चलते एक जीव की जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read