Bharat Express

सेवा भाव का महाकुंभ में अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे अदाणी समूह के कर्मी, गौतम अदाणी खुद कर रहे पर्वेक्षण

अदाणी समूह महाकुंभ में सेवा भाव का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें उनके कर्मी भोजन व्यवस्था, रसोईघर में सहयोग, गोल्फ कार्ट संचालन और रास्ता भटकने वाले श्रद्धालुओं की मदद में जुटे हुए हैं.

kumbh mela 2025 Gautam Adani
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

महाकुंभ के शुरुआती दौर से ही अदाणी समूह द्वारा मेला क्षेत्र में चलाए जा रहे सेवा कार्यों में सेवा भाव का महाकुंभ में अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे अदाणी समूह के कर्मी. ग्राउंड लेबल पर हो रहे सेवा कार्यों पर अहमदाबाद मुख्यालय सहित चेयरमैन गौतम अदाणी ख़ुद पर्वेक्षण कर रहे ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें. कस्टमर संतुष्टि में दक्ष 300 से ऊपर अदाणी एयरपोर्ट स्टाफ एवं 5000 से ऊपर अदाणी स्टाफ भी सेवाकार्यों में अपना स्वैक्षिक योगदान दे रहे हैं.

अदाणी समूह के कर्मी इस्कान के सहयोग से स्थान स्थान पर चल रहे भोजन व्यवस्था में न केवल हाथ बंटा रहे अपितु प्रतिदिन लाखों लोगों हेतु स्थापित रसोईघर में भोजन निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. यह कर्मी स्थान स्थान पर गीता प्रेस के सौजन्य से प्रकाशित आरती संग्रह की 1 करोड़ पुस्तकों को फ्री में बाँटने हेतु भी सहयोग कर रहे. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को स्नान में सुगमता हेतु चलाए जा रहे 4 दर्जन से ऊपर गोल्फ कार्ट के बेहतर संचालन में भी मदद कर रहे. अदाणी समूह के कर्मी रास्ता भटकने वाले श्रद्धालुओं, बिछड़े हुए को मिलाने में भी तत्परता के साथ सहयोग कर रहे.

सामाजिक सरोकारों के तहत अपनी प्रतिबद्धता के तहत अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रेरणा एवं निर्देश के क्रम में सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है उद्देश्य के तहत अदाणी समूह तीर्थ राज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में अपनी अग्रणी भूमिका में सेवा भाव से दिन रात जुटा है.


ये भी पढ़ें- गौतम अदाणी ने महाकुंभ भगदड़ पर जताया दुख, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read