
कुंभ मेले में प्रसाद वितरित करते राज्यमंत्री एस. पी. सिंह बघेल.
Adani Group Welfare: प्रयागराज महाकुंभ मेले में अडानी ग्रुप भी धर्म-समाज की सेवा में जुटा है. अडानी ग्रुप ने कुंभ क्षेत्र में आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन-प्रसाद, कपड़ों और धार्मिक पुस्तकों समेत कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई हैं. कुछ दिन पहले गौतम अडानी ने स्वयं श्रद्धालुओं के बीच भोज-प्रसाद वितरित किया था.
अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित भंडारे में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस विशाल सेवा कार्य में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने भी सहभागिता की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उनके साथ श्रीमती मधु बघेल जी भी सेवा कार्य… pic.twitter.com/0KsmdDDlRB
— SP SINGH BAGHEL (@spsinghbaghelpr) February 17, 2025
प्रयागराज महाकुंभ में अडानी ग्रुप के योगदान की भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने प्रशंसा की है. एस. पी. सिंह बघेल ने महाकुंभ में अडानी के सेवा-कार्यों को सराहा. बघेल ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को महा-प्रसाद भी वितरित किया.
आज महाकुंभ में धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल जी के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन जल में स्नान कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई।
उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ जी के… pic.twitter.com/LTr6VTw6ch
— SP SINGH BAGHEL (@spsinghbaghelpr) February 17, 2025
बता दें कि अडानी ग्रुप और इस्कॉन संस्था के सहयोग से कुंभ-मेला क्षेत्र में रोजाना हजारों श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. अडानी परिवार के मुताबिक, कुंभ-मेला क्षेत्र में इस्कॉन की तीन रसोईयों में महाप्रसाद तैयार किया जाता है, जिसे 40 से अधिक स्थानों पर वितरित किया जाता है.
यह सेवा कुंभ मेला समाप्त होने तक जारी रहेगी. उनकी यह पहल श्रद्धालुओं के बीच एक सकारात्मक संदेश का प्रसार कर रही है, और यह महाकुंभ में योगदान देने का एक आदर्श उदाहरण बन चुकी है.

शंकराचार्य ने भी की थी सराहना
अडानी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सेवा-कार्यों को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने भी सराहा था. उन्होंने विगत 3 फरवरी को कहा था कि अडानी परिवार द्वारा किए गए सेवाकार्य श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं. उनके योगदान से महाकुंभ में सकारात्मकता फैल रही है.
गीता प्रेस गोरखपुर का योगदान
अडानी ग्रुप ने गीता प्रेस गोरखपुर के सहयोग से लाखों लोगों को गीता संग्रह की पुस्तकें भी वितरित कराई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक शिक्षा मिल रही है. यह पहल भी महाकुंभ में धार्मिक जागरूकता बढ़ाने का अहम हिस्सा बनी.
यह भी पढ़िए: अडानी ग्रुप रोजाना एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को वितरित कर रहा महाप्रसाद, खाने के बाद जमकर तारीफ कर रहे लोग
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.