Bharat Express DD Free Dish

Khojo To Jaane: पार्क में छिपी है खिलौना कार, 10 सेकंड में ढूंढे तेज नजर वाला

‘खोजो तो जानें’ में पार्क की तस्वीर में छिपी खिलौना कार को 10 सेकंड में ढूंढें. दिमागी कसरत और मजा गारंटीड! न मिले तो जवाब देखें, दोस्तों संग शेयर करें.

Khojo Toh Jaane

Khojo To Jaane: ‘खोजो तो जानें’ सीरीज में हम रोजाना अपने पाठकों के लिए मजेदार और दिमागी कसरत करने वाली तस्वीरें लाते हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपे हुए जानवरों या वस्तुओं को ढूंढना होता है. यह न केवल आपके दिमाग को सक्रिय रखता है, बल्कि एकाग्रता बढ़ाने में भी मदद करता है और खूब मजा देता है. आज की ‘खोजो तो जानें’ (Khojo Toh Jaane) सीरीज में हम आपके लिए एक नई चुनौतीपूर्ण तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपकी आंखों और दिमाग का पूरा इम्तिहान लेगी.

क्या ढूंढना है?

इस तस्वीर में एक खिलौना कार छिपी है, जिसे आपको खोजना है. लेकिन ध्यान दें, आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है. तो तैयार हो जाइए और अपनी तेज नजर का इस्तेमाल कर इसे ढूंढ निकालिए.

क्या आपको कार मिली?

अगर हां, तो बधाई हो! आपकी नजर वाकई बाज जैसी तेज है. अगर नहीं मिली, तो कोई बात नहीं. आप नीचे दिए जवाब को देख सकते हैं. निराश न हों, हम कल फिर एक नई तस्वीर के साथ आएंगे. आप इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उनकी दिमागी कसरत भी करवा सकते हैं. इस मजेदार चुनौती में हिस्सा लें और अपनी एकाग्रता को परखें.

 

ये भी पढ़ें: Picture Puzzle: भेड़ों के झुंड में छुपी बकरी को 30 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं, नजरें तेज हैं तो जीत आपकी!

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read