Bharat Express

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस जगह जारी होगा हेल्थ सर्टिफिकेट

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथा यात्रा करने वालों के पास उनका हेल्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके बिना यात्रा का पंजीकरण नहीं होता है.

Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा 2024

Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इस साल की अमारनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी. इससे पहले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए यात्रियों का हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसके बिना यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है. हेल्थ सर्टिफिकेट किसी भी अस्पताल और मान्यता प्राप्त डॉक्टर से सर्टिफिकेट बनावाया जा सकता है. लेकिन, अब इसके लिए खरगोन में भी व्यवस्था की गई है.

खरगोन में इन जगहों पर बनेगा हेल्थ सर्टिफिकेट

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश खरगोन जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीन अलग-अलग शहरों में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने की व्यवस्था की है. यह फैसला अमरनाथ यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है. अब खरकोन के अलावा बड़वाह और महेश्वर के अस्पताल में भी अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों का हेल्थ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

अमरनाथ यात्रा में रखना होता है इन बातों का ध्यान

अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले यात्रियों को ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर के अलावा ईसीजी की जांच करानी होती है. डॉक्टर जब हेल्थ सर्टिफिकेट को जारी करता है तब जाकर अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन होता है. ध्यान रहे कि अमरनाथ यात्रा में 13 साल से कम और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा 6 हफ्ते से अधिक गर्भवती महिलाओं के लिए भी अमरनाथ यात्रा निषेध है.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के दौरान भूलकर भी ना करें ऐसी गलती; जानें क्या करें और क्या नहीं

Also Read