Diwali 2023: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार पड़ता है. इस साल 2023 में दिवाली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. वहीं इनकी कृपा के लिए दिवाली के दिन घर में पूजा के लिए इनकी मूर्तियों की स्थापना की जाती है. दीपावली के दिन पूजा करने से माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सभी तरह की भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है वहीं दिवाली (Diwali 2023) पर कुछ बातों का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए. खासतौर से मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति बाजार से लाते समय.
भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति लाएं घर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली (Diwali 2023) के दिन भगवान गणेश की नई मूर्ति घर लाते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि गणेश भगवान की मूर्ति में उनकी सूंड बाई ओर हो. दाईं ओर सूंड वाली मूर्ती सही नहीं मानी जाती है. वहीं गणेश भगवान के साथ उनकी सवारी मूषक और उनका प्रिय भोग मोदक भी मूर्ति में जरूर हो. भगवान गणेश की मूर्ति खड़ी मुद्रा में भी नहीं होनी चाहिए. बैठी हुई मुद्रा में भगवान गणेश की मूर्ति शुभ मानी गई है. वहा उसमें लाल रंग के फूल हों तो अति उत्तम है.
इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त और माता लक्ष्मी की पूजा विधि
माता लक्ष्मी की मूर्ति लेते समय रखें इस बात का ध्यान
सच्चे मन के साथ दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा हमेशा फलदायी मानी गई है. ऐसे में दिवाली (Diwali 2023) के दिन पूजा के लिए घर लाई जाने वाली मां लक्ष्मी की मूर्ति ऐसी लाएं की उसमें मां लक्ष्मी बैठी अवस्था में हों. कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी की मूर्ति अति शुभ फल प्रदान करने वाली मानी गई है. उल्लू पर सवार मां लक्ष्मी की मूर्ति खदीदने से इस दिन बचना चाहिए. दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा प्रदोष काल में उत्तम मानी गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.