Bharat Express

गुरु पूर्णिमा पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा तो शिरडी में 3 दिवसीय उत्सव की शुरुआत

Guru Purnima: दिल्ली में आज सुबह से ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

शिरडी और दिल्ली का गौरी शंकर मंदिर

Guru Purnima: आज सुबह से ही पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक देश के तमाम मंदिरों में आज सुबह से ही श्रद्धालु पूजा पाठ कर रहे हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.  बता दें कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था और यह पूर्णिमा उन्हीं को प्रथम गुरु मानकर मनाई जाती है, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है.

गुरु पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास की विशेष तौर पर पूजा होती है. सनातन धर्म में महर्षि वेदव्यास को प्रथम गुरु का दर्जा प्राप्त है. सबसे पहले मनुष्यों को वेदों की शिक्षा उन्होंने ही दी थी. देश में गुरु पूर्णिमा के अवसर कई जगहों पर गुरु पूजन का विशेष आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली में आज सुबह से ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. यहां पहुंचे श्रद्धालू पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करते देखे गए.

शिरडी मंदिर में 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव

महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध शिरडी मंदिर में आज से 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव शुरू हो गया. उत्सव के लिए साईं मंदिर को आकर्षक बिजली रोशनी से सजाया गया है. इसके अलावा साईं मंदिर परिसर और गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है. यहां पर भी आज सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त साईं बाबा का दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान बाबा की भक्ति में लीन भक्त पालखा साईंनामा गाते हुए दिखे. गुरु को समर्पत गुरु पूर्णिमा उत्सव साईं बाबा के प्रसिद्ध शिरडी मंदिर में तीन दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान देश के कोने-कोने से लोग यहां चलने वाले उत्सव में शामिल होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra: जानें कब और कैसे हुई कांवड़ यात्रा की शुरुआत और सावन के पावन महीने में भगवान शिव को जल अर्पित करने को लेकर क्या है मान्यता

साईं की जीवनी का पाठ

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिरडी में काकड़ आरती के बाद साईं की मूर्तियों और समाधियों की स्थापना की जाती है. वहीं तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव के पहले दिन द्वारकामाई में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर साईं चरित्र के अखंड पारायण का पाठ शुरू किया गया. इस दौरान भक्त लगातार पूरे श्रद्धा भाव से साईं की जीवनी का पाठ करेंगे और कल सुबह इसका समापन किया होगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read