Bharat Express

शनिवार को शॉपिंग करते समय इन सामानों से रखें दूरी, वरना हो सकता है शनि दोष

शनिवार के दिन कुछ खास चीजें हैं जिन्हें खरीदने से आपकी किस्‍मत पर असर पड़ सकता है. यह आसान सा काम, अगर गलती से कर लिया, तो आपको अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Things not to buy on Saturday

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है, जिन्हें ‘न्याय के देवता’ के रूप में जाना जाता है. शनिदेव की नजर अगर किसी पर पड़ जाए तो वह व्यक्ति जीवन में अनेक कष्टों का सामना करता है. इस दिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.

हालांकि आजकल लोग व्यस्तता के कारण शनिवार और रविवार को ही शॉपिंग करने निकलते हैं, लेकिन कुछ सामान ऐसे हैं जिन्हें शनिवार के दिन खरीदने से बचना चाहिए. प्रसिद्ध ज्योतिषी बताते हैं कि इन चीजों को खरीदकर आप अपने घर में दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि शनिवार को कौन सी चीजें खरीदना आपके लिए अशुभ हो सकती हैं.

शनिवार को न खरीदें ये सामान

  • नमक: शनिदेव का प्रभाव कमजोर करने के लिए शनिवार के दिन नमक नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से शनि दोष और बढ़ सकता है.
  • चमड़े का सामान: शनिवार को चमड़े की चीजें जैसे पर्स या चप्पल खरीदना शुभ नहीं माना जाता. इससे शनि दोष बढ़ने की संभावना रहती है.
  • काला कपड़ा और लोहे का सामान: शनिदेव का रंग काला होता है, इसीलिए शनिवार के दिन काले कपड़े और लोहे का सामान जैसे कढ़ाई, बर्तन आदि खरीदने से बचना चाहिए.
  • सरसों का तेल: शनिवार को सरसों का तेल शनि देव पर चढ़ाया जाता है, इसलिए इसे खरीदना या घर लाना अच्छा नहीं माना जाता.
  • वाहन: चाहे कार, बाइक या स्कूटी हो, शनिवार को किसी भी प्रकार का वाहन खरीदना अशुभ होता है.
  • कोयला और काले तिब्बी: शनिवार को कोयला या काले तिब्बी का खरीदना भी ठीक नहीं माना जाता.
  • छाता: शनिवार के दिन छाता खरीदने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है.

इन वस्तुओं को शनिवार को खरीदने से शनि दोष हो सकता है और आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. यदि आपका शनि दोष है, तो इन चीजों का दान शनिवार को करें, इससे शनि दोष कम हो सकता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read