Bharat Express

माघी पूर्णिमा है आज, इस समय करें स्नान-दान, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा

Magh Purnima 2024 Upay: माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करना शुभ माना गया है. इस दिन खास चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी सहित भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

Magh Purnima 2024 Upay

माघ पूर्णिमा 2024 खास उपाय.

Magh Purnima 2024 Snan Daan Muhurat Upay: माघ महीने की पूर्णिमा आज है. शास्त्रों में माघ-पूर्णिमा को खास महत्व दिया गया है. दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इसके आलावा इस दिन गाय का दान, हवन इत्यादि करने से कई गुणा अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है. आगे माघी पूर्णिमा पर स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त, किन चीजों का दान करना चाहिए, जानिए.

माघ पूर्णिमा स्नान-दान शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, माघ मास के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट से हो रही है. वहीं इस तिथि की समाप्ति 24 फरवरी को शाम 5 बजकर 59 मिनट पर होगी. माघी पूर्णिमा पर 24 फरवरी को गंगा स्नान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5.11 बजे से 6.2 बजे तक है. ऐस में इस दौरान स्नान-दान कर लेना अच्छा रहेगा.

माघ पूर्णिमा पर किन चीजों का करें दान?

माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस दिन शुभ मुहूर्त में स्नान के बाद दान करें. फिर ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा इस दिन जरुरतमंदों के बीच दान करने से सभी प्रकार के रोग और कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं. इसलिए इस दिन स्नान के बाद जरुरतमंदों के बीच खाने-पीने की सामग्री जैसे- घी, गुड़, चना, तिल, चावल का दान करना चाहिए. इसके अलावा कपड़ा, जूता, छाता इत्यादि का दान करना चाहिए.

माघ पूर्णिमा के दिन क्या ना करें?

माघ मास की पूर्णिमा के दिन कुछ कार्यों को करने मनाही है. कहा जाता है कि इस दिन नॉनवेज और शराब के सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें लहसुन-प्याज इत्यादि तामसिक पदार्थों का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा माघी पूर्णिमा के दिन शारीरिक संबंध बनाने से भी बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होने जा रहा है फागुन का महीना, इस दौरान भूलकर भी ना करें ये 5 काम

यह भी पढ़ें: मंगल के राशि परिवर्तन से संवरेगी इन राशियों की किस्मत, होगा ये बड़ा लाभ

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest