Bharat Express

कहीं आप भी सुबह उठते ही ये काम तो नहीं करते, ऐसा करने से घर में आती है दरिद्रता

सुबह उठते ही कुछ नियमों का हम जाने अनजाने पालन नहीं करते, जिससे हमें हमारी जिंदगी में कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं. कहीं आप भी कुछ ऐसी गलतियां तो नहीं कर रहे हैं.

false utensils

घर में दरिद्रता

हमारी अच्छी या बुरी आदतें ही हमारे भविष्य की रूप रेखा तय करती हैं. ज्योतिष में भी व्यक्ति के उत्तम दिनचर्या के लिए कई नियम निर्धारित किये गए हैं. अच्छी आदतें न केवल हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं, बल्कि जीवन में खुशहाली का द्वार भी खोलती हैं.

ऐसे ही सुबह उठते ही कुछ नियमों का हम जाने अनजाने पालन नहीं करते, जिससे हमें हमारी जिंदगी में कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इसी तरह कहीं आप भी कुछ ऐसी गलतियां तो नहीं कर रहे हैं, जिससे आपके घर में दरिद्रता अपने पैर फैला रही है.

इस तरह की हरकतों से माता लक्ष्मी भी नाराज रहती हैं, जिसकी वजह से लाख कोशिशों के बावजूद भी आपके जीवन में आर्थिक तंगी बनी रहती है. आईए जानते हैं किन कामों को करने से रूठ जाती है हमारी किस्मत हमसे.

नारी का करें सम्मान

कहते हैं कि जिस घर में नारियों का सम्मान नहीं होता और सुबह उठते ही कलह की शुरुआत होने लगती है वहां रहने वाले लोग कभी भी तरक्की नहीं कर पाते, क्योकि नारी को मां का दुर्गा का दर्जा दिया जाता है

साफ रखें घर का यह कोना

माना जाता है कि माता लक्ष्मी भी उसी घर में अपना डेरा जमाती हैं, जिस घर में बराबर साफ-सफाई रहती है. गंदगी वाले घरों मे दरिद्रता का वास माना जाता है. इसके अलावा घर का उत्तर दिशा हमेशा साफ रहना चाहिए. क्योंकि इस दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी का स्थान माना जाता है. सुबह उठने के बाद जिस घर में गंदगी पसरी रहती है वहां कभी बरक्कत नहीं होती.

बर्तन से जुड़ी ये गलती तो नहीं करते आप

सुबह उठते ही जूठे बर्तन देखने से भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है. इसका कारण यह है कि रात भर जूठे रखे बर्तन नकारात्मक शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

खाने का करें सम्मान

कई लोगों को सुबह उठते ही ऑफिस जाने की इतनी जल्दी रहती है कि वह थाली में परोसा भोजन भी अधूरा छोड़कर निकल जाते हैं. ऐसे में मां अन्नपूर्णां का  का अनादर होता और उस घर में अन्न की कमी होने लगती है. इसके अलावा सुबह-सुबह गाय दिखने पर कुछ लोग उसे भगाने लगते है, इस तरह की हरकत भी दरिद्रता का कारण बनती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read