Bharat Express

New Year 2023 Calendar: घर में नए साल का कैलेंडर लगाते वक्त न करें ये गलतियां, मिल सकते हैं बुरे परिणाम

New Year 2023 Calendar: माना जाता है कि वास्तु के अनुसार ही घर में कैलेंडर लगाना चाहिए, क्योंकि कैलेंडर से जुड़ी गलतियों का असर इंसान की तरक्की पर पड़ता है.

Calendar

कैलेंडर

New Year 2023 Calendar: वार्षिक कैलेंडर से पूरे वर्ष के दौरान पड़ने वाले दिन, व्रत, त्योहार और छुट्टियों आदि के बारे में जानकारी मिलती है. पुराने साल के विदा होने पर और नए साल की शुरुआत में इन्हें घर में लगाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में कैलेंडर से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं.

माना जाता है कि इनके अनुसार ही घर में कैलेंडर लगाना चाहिए. कैलेंडर से जुड़ी गलतियों का असर इंसान की तरक्की पर पड़ता है. आइए जानते हैं कैलेंडर से जुड़े ये नियम क्या हैं, जिन्हें जानकर हम वास्तु के अनुसार होने वाली गलतियों से बच सकते हैं.

यहां नहीं लगाना चाहिए कैलेंडर

वास्तु के अनुसार कैलेंडर की दिशा का सही होना काफी जरूरी है. अगर आप इसे दक्षिण दिशा में लगाते हैं तो इसे ठीक नहीं माना जाता है. इसका नकारात्मक असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है, जिससे उनकी तरक्की की राह में रुकावट आती है. कैलेंडर को कभी भी मुख्य द्वार या दरवाजे के पीछे भी नहीं लगाना चाहिए. यह भी अपना विपरीत असर परिवार के सदस्यों पर डालता है.

कैलेंडर के पास ऐसी तस्वीरों से हो सकता है नुकसान

घर में जिस स्थान पर भी कैलेंडर लगा रहे हों वहां पर हिंसात्मक, पतझड़ वाले सूखे पेड़ या मायूसी भरी तस्वीरें नहीं लगाएं. यह व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता लाता है. इससे परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है. वहीं परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य की कमी भी देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips 2023: इन उपायों से बच्चों का पढ़ाई में लगेगा मन, नए साल से पहले कर लें यह काम

एक के उपर दूसरा कैलेंडर

अक्सर यह देखने में यह आता है कि लोग पुराने कैलेंडर के उपर ही नया कैलेंडर भी लगा देते हैं. वास्तु के अनुसार इसे भी ठीक नहीं माना जाता है. इससे आर्थिक नुकसान होने का आशंका रहती है. नए साल का कैलेंडर लेते समय इस बात का भी ध्यान रखें की वह फटा हुआ न हो. यह भी वास्तु दोष का कारण बन सकता है.

इस दिशा में लगाएं कैलेंडर

कैलेंडर लगाने के लिए घर की पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा के अलावा उत्तर दिशा को भी उत्तम माना जाता है. पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाने से जीवन में तरक्की और सुख-समृद्धि आती है. वहीं पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने पर काम तेजी से होते हैं. अगर अप आर्थिक उन्नति के लिए कैलेंडर लगा रहे हों तो इसके लिए उत्तर दिशा को उत्तम माना जाता है. रंग के अनुसार देखा जाए तो हरा, नीला, सफेद, गुलाबी और लाल रंग के कैलेंडर को घर में लगाना शुभ माना गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read