Bharat Express

2025 में इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, इन्हें मिलेगी मुक्ति

Sade Sati and Dhaiya 2025: साल 2025 में जब शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों पर साढ़ेसाती शुरू होगी.

Sade Sati and Dhaiya 2025

शनि साढ़ेसाती और ढैय्या 2025.

Sade Sati and Dhaiya 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को खास महत्व दिया गया है. ये किसी एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं. इसके बाद दूसरी राशि का रुख करते हैं. जब कभी भी शनि की चाल में बदलाव होता है तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में विराजमान हैं और साल 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के मीन राशि में जाने से जहां कुछ राशियों पर ढैय्या शुरू होगी, वहीं, कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती लग जाएगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 में किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव रहेगा.

2025 में इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव साल 2025 में 25 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. जबकि, मकर राशि पर साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. वहीं, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. इसके अलावा कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरू होगा.

2025 में किन राशियों पर रहेगी शनि की ढैय्या

जब शनि देव गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे तो सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. जबकि, कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

मकर, कुंभ और मीन राशि पर कब तक रहेगी साढ़ेसाती

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वक्त मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में मकर राशि के जातक 29 मार्च 2025 से शनि की साढ़ेसाती से मुक्त हो जाएंगे. वहीं, कुंभ राशि से शनि की साढ़ेसाती 23 फरवरी 2028 के बाद हटेगी. इसके अलावा मीन राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती से 7 अप्रैल 2030 के बाद मुक्त हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इस 1 राशि पर टूटेगा दुखों का पहाड़! जानें किसके लिए शुभ

Also Read