महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन
Sawan 2023: आज से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो रही है. हर साल पवित्र श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. हिंदू धर्म में सावन मास को सबसे पवित्र मास में से एक माना जाता है. भगवान शिव को समर्पित यह माह उनके भक्तों के लिए भी बेहद खास है. वहीं इस बार का सावन में कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं. आज सावन माह की शुरुआत होते ही आज सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. काशी विश्वनाथ से लेकर महाकालेश्वर तक भक्त भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.
#WATCH मध्य प्रदेश: सावन माह के पहले दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। pic.twitter.com/yTlsnwucgI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
59 दिन का सावन
सावन माह इस साल (Sawan 2023) अधिक मास होने के कारण दो माह का होगा. आज 4 जुलाई 2023 से शुरु होने के बाद इस बार का सावन माह 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सावन माह का ऐसा शुभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है और इस बार कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के सोमवार का व्रत करता है भगवान भोलेनाथ उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं. सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस माह किए जाने वाले उपाय से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सावन की शुरुआत होते ही शिव भक्त भोलेनाथ को जल चढ़ाने कांवड़ उठा चल पड़ते हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा करने वालों को भी पूरे दो महीने मौका मिलेगा.
सावन में इस दिन रक्षा बंधन
सावन माह (Sawan 2023) में ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है. ऐसे में हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा. इस तिथि का समापन 31 जून को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर हो जाएगा. इसके अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. वहीं भगवान शिव के पवित्र सावन माह का समापन रक्षाबंधन के अगले दिन 31 अगस्त को होगा.