आज का राशिफल 31 मार्च 2024.
Today Horoscope 31 March 2024: पंचांग के मुताबिक आज चैत्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. सूर्य देव मीन राशि में हैं, जबकि चंद्रमा की उपस्थिति वृश्चिक राशि में है. आज राहु काल शाम 5 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 52 मिनट तक है. आगे मेष से मीन राशि के लिए आज का राशिफल और खास उपाय जानिए.
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
लग्नेश मंगल का उच्च की स्थिति में होना आज आपको बेहद साहसी बना रहा है. आज आप साहस के बल पर अपने सभी कार्यों को सफलता पूर्वक कर पाएंगे. हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाना आज आपके लिए विशेष फलकारी है.
भाग्यशाली संख्या- 8
भाग्य का मीटर 75
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
राशि स्वामी का भाग्य भाव में बैठना आज आपके भाग्य को प्रबल कर रहा है. जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें बड़ी सफलता मिलने का योग है. दिन का लाभ लें. छोटी कन्याओं को आज सफेद बर्फी भेंट करना विशेष फलकारी है.
भाग्यशाली संख्या- 2
भाग्य का मीटर 85
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपका स्वास्थ्य बिलकुल भी साथ नहीं दे रहा. श्वास संबंधी समस्या की वजह से आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. घर पर रहें और गणपति देव का ध्यान करें.
भाग्यशाली संख्या- 4
भाग्य का मीटर- 45
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
चंद्रमा की स्थिति आज आपको काम में संलग्न कर रही है. जो लोग कंप्यूटर का काम करते हैं आज उन्हें बड़ा ऑर्डर और बड़े धन लाभ का योग बन रहा है. आज आपकी मेहनत रंग लाएगी.
भाग्यशाली संख्या-9
भाग्य का मीटर 80
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
राशि स्वामी का परम शत्रु शनि के साथ विराजमान होना आपके और आपके लाइफ पार्टनर के बीच उग्रता की स्थिति पैदा कर रहा है. आज वाणी पर विराम दें और धैर्य व संयम से काम लें.
भाग्यशाली संख्या-1
भाग्य का मीटर 40
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
राशि स्वामी बुध का पंचम भाव में मित्र शुक्र के साथ युति करना आज आपको प्रेम संबंधी मामलों में सफलता देगा. जो लोग प्रेमी-प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन बेहद शुभ है. दिन का लाभ लें.
भाग्यशाली संख्या-6
भाग्य का मीटर 90
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आप अपनी माता जी के साथ विशेष वार्तालाप में व्यस्त रहेंगे. आज आपकी माता का आशीर्वाद आपको एक विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेंगी. जिसके भविष्य उज्जवल होगा.
भाग्यशाली संख्या-7
भाग्य का मीटर 65
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
जो लोग प्रॉपर्टी का काम कर रहे हैं आज का दिन उनके लिए बेहद शुभ है. पिछले कुछ दिनों से जिस डील को आप करना चाह रहे थे आज वो निश्चित ही सफलता पूर्वक हो सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करना दिन की शुभता को बढ़ाएगा.
भाग्यशाली संख्या-3
भाग्य का मीटर 95
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
राशि स्वामी का चंद्रमा से युक्त होना आज आपको भावुक कर रहा है. भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें अन्यथा आपको धन की हानि होने का योग है. केले के पेड़ के नीचे एक दीपक जलाएं.
भाग्यशाली संख्या-5
भाग्य का मीटर 50
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज धन की स्थिति आपकी बेहद शुभ है. शनि देव आपको रुका हुआ धन दिलवाने जा रहे हैं. व्यापारी प्रयास करें आज आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. घर की दहलीज पर शाम के समय सरसों तेल का दीया आज अवश्य जलाएं.
भाग्यशाली संख्या-2
भाग्य का मीटर 85
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप अहंकारी बन सकते हैं. यदि खुद पर संयम आज नहीं रखा. पारिवारिक रिश्ते बिगड़ने का योग है. किसी गरीब को काले कपड़े का दान करना आपके लिए शुभकारी रहेगा.
भाग्यशाली संख्या-4
भाग्य का मीटर 40
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आप धर्म के कार्यों में अपना दिन बिताएंगे. आज आपके द्वारा किया हुआ दान का धन दस गुना लाभ लेकर लौटेगा. आज मंदिर में पीले फलों का भेंट करना आपके लिए शुभकारी है.
भाग्यशाली संख्या-9
भाग्य का मीटर 90
बर्थ डे टिप
आज भगवान विष्णु को पीली मिठाई भेंट करें. यथाश्क्ति गरीबों में बाटें और उनका आशीर्वाद लें. यदि आज आप ऐसा करते हैं तो पूरा वर्ष खुशियां और सफलताएं आपको प्राप्त होंगी.
मैरिज एनिवर्सरी टिप
आज दोनों पति-पत्नी मंदिर के बाहर बैठे गरीबों को मीठे चावल खिलाकर उनका आशीर्वाद लें. यदि आज आप ऐसा करेंगे, दोनों का प्रेम आपस में बढ़ेगा, परिवार में खुशियां आएंगी और जीवन में सुमंगल ही सुमंगल होगा.
आवाय्ड ऑफ द डे
आज के दिन तामसिक चीजें लहसुन और प्याज का उपयोग ना करें. ये आपके लिए अनिष्टकारी है.
टिप ऑफ द डे
आज के दिन गोशाला जाकर गौमाता को गुड़ खिलाएं. यदि आज के दिन यह कार्य आप करते हैं तो आपका पूरा दिन बहुत ही योगकारी मंगलकारी और कल्याणकारी गुजरेगा.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: इस दिन से शुरू होगी नवरात्रि; जानें शुभ मुहूर्त और समय
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.