ऑफिस का वातावरण सकारात्मक और ऊर्जा से भरा हो, यह हर किसी की चाहत होती है. कई लोग अपने कार्यक्षेत्र को खूबसूरती से सजाते हैं ताकि काम करने का माहौल बेहतर बन सके. ऑफिस डेस्क पर अक्सर घड़ी, पेन-स्टैंड, नोटपैड और कभी-कभी छोटे पौधे भी सजाए जाते हैं. माना जाता है कि पौधों की हरियाली मानसिक शांति लाती है और तनाव को कम करती है.
हालांकि, गलत पौधे चुनने से न केवल काम में अड़चनें आती हैं, बल्कि सहकर्मियों के साथ मतभेद भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं, ऑफिस डेस्क पर किन पौधों को रखने से बचना चाहिए.
तुलसी का पौधा
तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है और इसकी नियमित पूजा की जाती है. हालांकि, इसे ऑफिस डेस्क पर रखना सही नहीं है. वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा ऑफिस में रखने पर इसकी सही देखभाल नहीं हो पाती, जिससे नकारात्मकता और काम में बाधाएं आ सकती हैं. इसलिए इसे केवल घर में ही रखें.
कैक्टस का पौधा
कैक्टस अपनी नुकीली पत्तियों के लिए जाना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर कैक्टस रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. यह तनाव और कार्यक्षेत्र में अस्थिरता का कारण बन सकता है. इसलिए इसे ऑफिस डेस्क से दूर रखना ही बेहतर है.
बांस का पौधा
बांस का पौधा आमतौर पर सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हालांकि, वास्तु के अनुसार, इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से सफलता में बाधाएं आ सकती हैं. इसकी नुकीली संरचना मानसिक शांति को भी प्रभावित कर सकती है. इसलिए ऑफिस में इस पौधे को न सजाएं.
एलोवेरा का पौधा
एलोवेरा अपनी औषधीय विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है, लेकिन ऑफिस डेस्क पर इसे रखना वास्तु के अनुसार उचित नहीं है. कांटेदार पौधे ऑफिस के माहौल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और काम में रुकावटें पैदा कर सकते हैं.
ऑफिस डेस्क और वास्तु शास्त्र
ऑफिस डेस्क पर पौधे रखने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, लेकिन सही पौधों का चयन बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नुकीले या विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले पौधे ऑफिस में रखने से बचें. इससे काम का माहौल खुशनुमा और उन्नति से भरा रहेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.