Bharat Express

Nag Panchami 2024: इस दिन मनाई जाएगी नाग पंचमी, पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जानें महत्व

Nag Panchami 2024 Date: नाग पंचमी हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि इस साल नाग पंचमी कब मनाई जाएगी.

Nag Panchami 2024

नाग पंचमी (सांकेतिक तस्वीर).

Nag Panchamim 2024 Kab Hai: सावन मास की नाग पंचमी का नाग देवता की पूजा को समर्पित है. हर साल नाग पंचमी के दिन नाग पंचमी की पूजा की जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. कहते हैं कि भगवान शिव को सांप बेहद प्रिय है इसलिए वे अपने गले में नागों के राजा वासुकी को लपेट हुए हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, नागराज वासुकी ने कठोर तपस्या करने शिवजी की गले में विराजमान होने का सौभाग्य प्राप्त किया. आइए जानते हैं नाग पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, शुभ संयोग और महत्व.

नाग पंचमी 2024 कब है? When is Nag Panchami 2024

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त को है. इस दिन सिद्ध योग और रवि योग का खास संयोग बन रहा है. सावन शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत शुक्रकार 8 अगस्त को रात 12 बजकर 36 मिनट से होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 10 अगस्त को तड़के 3 बजकर 14 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी.

नाग पंचमी 2024 पूजा शुभ मुहूर्त | Nag Panchami 2024 Shubh Muhurat

चूंकि, पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त को है और इस दिन शुक्रवार का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में नाग पंचमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 18 मिनट से 8 बजकर 52 मिनट तक है. इस साल नाग पंचमी की पूजा के लिए 2 घंटे 34 मिनट का समय मिलेगा.

नाग पंचमी पर बनेंगे ये 3 शुभ संयोग | Nag Panchami 2024 Shubh Yog

इस साल नाग पंचमी के दिन तिन शुभ योग का निर्माण होने वाला है. नांग पंचमी पर सिद्ध योग का शुभ संयोग सुबह से लेकर दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक है. इसके अलावा इस दिन रवियोग का भी खास संयोग बना रहेगा. इतना ही नहीं, नाग पंचमी पर साध्य योग का भी शुभ संयोग है. साध्य योग दोपहर 1 बजकर 46 मिनट के बाद शुरू होगा.

नाग पंचमी के दिन हस्त नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 2 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. वहीं, इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

नाग पंचमी का महत्व | Nag Panchami Importance

नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से संकटों का निवारण होता है. इसके अलावा इस दिन नागों की पूजा करने से सांप के डसने का भय नहीं रहता है. मान्यतानुसार, नाग पंचमी के दिन सांप को दूध अर्पित करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी के दिन घर के प्रवेश द्वार पर नाग-चित्र बनाने की परंपरा है. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन ऐसा करने से नाग देवता की कृपा घर घर-परिवार सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़ें: इस साल रक्षा बंधन पर रहेगा भद्रा का साया, शुभ तिथि और मुहूर्त को लेकर दूर कर लें कंफ्यूजन

Also Read