संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा श्रीलंका दौरे के लिए T20 और One-Day टीमों की घोषणा के बाद भारत के श्रीलंका दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर का यह पहला कार्यभार होगा.
एकदिवसीय श्रृंखला में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे शीर्ष नामों की वापसी हुई है, लेकिन वनडे सीरीज से संजू सैमसन को बाहर किए जाने से प्रशंसकों में रोष है, क्योंकि उनका मानना है कि उनकी प्रतिभा का पूरा उपयोग नहीं किया जा रहा है.
टीम को लेकर नाराजगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोड्डा गणेश श्रीलंका के दौरे के लिए टीम की घोषणा से खुश नहीं हैं. इस दौरे में टी20 और वनडे मैच खेले जाएंगे. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन की जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है, जबकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शतक जड़ा था.
लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी चुनी गई टीम के लिए बीसीसीआई की चयन समिति पर निशाना साधा है. चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम में कुछ खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने पर थरूर ने आश्चर्य व्यक्त किया है.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा टीम में नहीं
उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संजू सैमसन और टी20 से अभिषेक शर्मा को बाहर किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई. जबकि सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप की श्रृंखला के लिए टीम में जगह मिली है तो अभिषेक, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ संपन्न पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार शतक बनाया था, को इस दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है.
सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को तीन मैचों की सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है.
इस बीच, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा टीम की कप्तानी भी करेंगे. गिल वनडे सीरीज में भी उपकप्तान हैं. बता दें कि हार्दिक पंड्या जो विश्व कप में टीम के उपकप्तान थे, अब एक खिलाडी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. उनकी फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बनाने का फैसला लिया है.
भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.