भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सोर्स-BCCI, X)
India vs Australia T20 Series: वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ रविवार 19 नवंबर को समाप्त हो गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप के इतने करीब आकर हारने से जो दर्द टीम के खिलाड़ियों और फैंस को हुई है, उस पर मरहम तो ज्यादा नहीं काम करेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिले इस दर्द को कुछ कम जरूर किया जा सकता है. ऐसा तभी हो पाएगा, जब 23 नवंबर से शुरु हो रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी. वर्ल्ड कप 2023 के महाकुंभ के खत्म होने के तीन बाद से इस सीरीज की शुरुआत हो रही है. आईए जानते मैच का शेड्यूल, टाइमिंग और टेलीकास्ट के बारे में.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम भारत आ गई थी. जहां वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इसमें सीरीज में भारत ने 2-1 से मैच को अपने नाम किया था. इस सीरीज के खत्म होते ही वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो गई. अब वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज के पांचों मैचों का टाइमिंग एक समान रहेगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. वहीं इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा. टी20 सीरीज के मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं. जियो सिनेमा पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. इस सीरीज के खत्म होते ही भारत अगले वर्ष वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में, चौथा मैच एक दिसंबर को नागपुर में, पांचवां मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- नम आखें, मायूस चेहरे, World Cup में हार के बाद ऐसा था टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हाल
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत करते हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से हरा दिया था. लेकिन कंगारू टीम लगातार दो मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को और फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.