Photo- Marnus Labuschagne/Cricket Australia
Australia vs West Indies, 2nd Test: मार्नश लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच 199 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 330 रन बनाए. लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन पारियों में अपना तीसरा शतक बनाया और एडिलेड ओवल में नाबाद 120 रन पर खेल रहे हैं. वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों को खूब परेशान किया. लाबुशेन की पारी के बदौलत शुरुआत में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के अंत तक मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 330 रन है. मार्नश लाबुशेन (120 रन)* और ट्रेविस हेड (114 रन)* पर नाबाद हैं.
लाबुशेन का लगातार तीसरा टेस्ट शतक
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले मार्नश लाबुशेन का शानदार फॉर्म जारी है. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-1 बने इस बल्लेबाज ने दूसरी बार ये कारनामा किया है. इससे पहले वो 2019 में ऐसा कर चुक हैं. वहीं लाबुशेन से पहले एक और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ये कारनामा किया था. बता दें, डेविड वॉर्नर ने 2014 और 2015 में ऐसा किया है.
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 के Quarter-Final का शेड्यूल; सभी 8 टीमें तगड़ी, होगा जोरदार मुकाबला
पहले टेस्ट में भी बनाया था रिकॉर्ड
लाबुशेन ने पहले टेस्ट में भी रिकॉर्ड बनाया था. वे एक ही टेस्ट की पहली पारी में डबल और दूसरी में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे. उनसे पहले डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल ही ऐसा कर सके थे. बता दें, इन दिनों न केवल मैदान पर बल्कि लाबुशेन का जलवा वर्ल्ड क्रिकेट पर भी छा रहा है. बुधवार को ही जारी ICC रैंकिंग में ये बल्लेबाज नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट को पीछे छोड़ा.
What a sensational day for our Aussies!
And in particular, Marnus Labuschagne and Travis Head, who both hit beautiful unbeaten centuries ❤️ #AUSvWI pic.twitter.com/9JsmCI2GME
— Cricket Australia (@CricketAus) December 8, 2022
कैसी रही पहले दिन वेस्टइंडीज की गेंदबाजी?
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और ड्वेन थॉमस को एक-एक विकेट मिले हैं. हालांकि, अन्य गेंदबाजों के हाथ खाली रहे. वेस्टइंडीज की टीम में तो वैसे कई खतरनाक गेंदबाज शामिल है. लेकिन मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड की साझेदारी के आगे वो भी बेबश नजर आए.
-भारत एक्सप्रेस