Photo- BCCI (@BCCI) / Twitter
India vs Bangladesh, 3rd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मैच में जीकर अपना सम्मान बचाया. अगर ये मैच टीम इंडिया हारती तो बांग्लादेश भारत को क्लीन स्वीप कर एक नया इतिहास रचता. खास बात ये रही कि केवल ईशान किशन की तूफानी पारी ही बांग्लादेश की पूरी टीम के लिए काफी रही. दरअसल, टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए. विराट कोहली और ईशान की धमाकेदार पारियों के दम पर भारत ये विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हुआ. जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 रन पर ही ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 207 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
मैच हाइलाइट्स
शाकिब अल हसन आउट, बांग्लादेश को बड़ा झटका
बांग्लादेश को लगा चौथा झटका
20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 109/4 है.
बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका
410 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को शुरुआत से ही झटके लग रहे हैं. टीम ने अपने दो बड़े विकेट 50 से भी कम स्कोर पर गंवा दिए . हालांकि, अब शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं और बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं.
1214 दिन बाद विराट का वनडे शतक
टीम इंडिया के किंग कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है. इस दिन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि विराट के बल्ले से 1214 दिन बाद ये वनडे शतक निकला है. किशन और कोहली की पारियों के दम पर भारत ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 339/3 रन बना लिए हैं.
ईशान किशन का डबल टन
ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है. उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.
Ishan Kishan departs after scoring a stupendous 210 👏💯💯
Live – https://t.co/ZJFNuacDrS #BANvIND pic.twitter.com/oPHujSMCtY
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
ईशान किशन ने जड़ा शतक, कोहली का अर्धशतक
काफी समय से प्लेइंग-11 में जगह पाने के लिए बेताब ईशान किशन को रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. बतौर ओपनर उन्होंने एक बार फिर शानदार पारी खेली और इस मैच में टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ा दी है. इस युवा खिलाड़ी ने महज 85 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली और अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं. पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे विराट कोहली का बल्ला भी आज चला है. बता दें कि पिछले 8 वनडे मैचों के बाद कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है. किंग कोहली 54 बॉल पर 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
💯
Maiden ODI CENTURY for @ishankishan51 and what a knock this has been from the youngster 👌👌
Live – https://t.co/HGnEqtZJsM #BANvIND pic.twitter.com/EYfVl1QfOc
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
टीम इंडिया कर रही है बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धवन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उसके बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने पारी संभाली. जहां एक तरफ ये युवा बल्लेबाज तेजी से रन बना रहा है वहीं विराट कोहली उनका पूरा साथ दे रहे हैं.
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
भारतः केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.