Bharat Express

Carrom Ball के मास्टर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने यह बड़ा फैसला लिया.

Ashwin

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने यह बड़ा फैसला लिया. मैच के आखिरी दिन जब खेल रुका तो टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में थे. इसी दौरान अश्विन ने कप्तान विराट कोहली को गले लगाया. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और कयास लगाए जाने लगे कि अश्विन जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

इसके बाद मैच के ब्रेक के समय अश्विन ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से भी बातचीत की. कुछ ही देर बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने संन्यास की घोषणा कर दी.

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का शानदार प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है. तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने नवंबर 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से वे भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहे.

अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से कुल 537 विकेट हासिल किए. उन्होंने 37 बार एक पारी में पांच विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 7/59 और मैच में 13/140 का रहा है.

बल्लेबाजी में भी दिया योगदान

गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 151 पारियों में कुल 3503 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा, जबकि उनका बल्लेबाजी औसत 25.75 का रहा.


अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड

गेंदबाजी

मैच: 106

विकेट: 537

पारी में सर्वश्रेष्ठ: 7/59

मैच में सर्वश्रेष्ठ: 13/140

औसत: 24.00


बल्लेबाजी

मैच: 106

पारी: 151

रन: 3503

उच्चतम स्कोर: 124

औसत: 25.75

अश्विन का करियर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा. उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे.


इसे भी पढ़ें- 2024 के टॉप-10 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह, जाने इस साल झटके कितने विकेट


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read