खेल

सीएम शिवराज ने वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोले- भोपाल को खेल का हब बनाकर रहेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि खेलों के बिना जिंदगी अधूरी है बल्कि जिंदगी ही खेल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आनंद विभाग बना है, लोग प्रसन्न रहें इसका ध्यान रखा जा रहा है. भोपाल को खेल का हब बना कर रहेंगे. हम जो कहते हैं वह करेंगे. खेलों के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी.

मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री चौहान ने रिमोट का बटन दबा कर प्रतियोगितता के शुभारंभ की घोषणा की. साथ ही शूटिंग कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन भी किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अतिथि देवो भव: हमारे देश की परम्परा है. भारत के हृदय प्रदेश में सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को कोई असुविधा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं. विश्व के कल्याण की परम्परा है. आप सब सुखी और निरोगी हों.मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खेल केवल जीतने के लिए नहीं सीखने के लिए भी खेला जाता है. खेल तनाव दूर कर हमें प्रसन्न और स्वस्थ रखता है और प्रतिस्पर्धा बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश खेलों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अभी हम इससे संतुष्ट नहीं हैं, हमें और आगे बढ़ना है.

सीएम ने और क्या कहा

सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देती हैं. उन्होंने कहा कि खूबसूरत प्रदेश में आपका स्वागत है. भीमबैठका विश्व विरासत है, विश्व प्रसिद्ध सांची है और देश की स्वच्छतम राजधानी भोपाल की झील अति सुंदर है.

खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा देने के अनेक प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को खेलों का उत्कृष्ट राज्य बनाने और भोपाल को स्पोर्टस हब बनाने के लिए कटिबद्ध हैं.

आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी ने कहा कि भारत सुंदर देश है. भोपाल की सुंदरता भी अद्धितीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे खेलों की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं. एनआरआई के अध्यक्ष रणिंदर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह और प्रमुख सचिव खेल एवं युवक कल्याण दीप्ति गौड़ मुखर्जी, देश-विदेश से आये खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

4 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

21 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

26 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

41 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

45 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

49 mins ago