जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (फोटो- इंस्टाग्राम)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैक्गर्क को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुआ विस्फोटक खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेक फ्रेजर मैक्गर्क की बात करें तो वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 41 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इतना ही नहीं वह बिग बैश लीग में 21 गेंदों में फिफ्टी जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में जेक फ्रेजर ने 29 गेंदों में तूफानी शतक ठोककर सबको चौंका दिया था. इसी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.
🚨 NEWS 🚨@DelhiCapitals name all-rounder Jake Fraser-McGurk as replacement for Lungisani Ngidi. #TATAIPL
Details 🔽 https://t.co/Ibyayedpzb pic.twitter.com/IanrX2XbyK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 15, 2024
दिल्ली को मिला लुंगी एनगिडी का रिप्लेसमेंट
दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर जेक फ्रेजर मैक्गर्क को अपनी टीम में शामिल किया है. एनगिडी ने अब तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट दर्ज है. वहीं जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अब तक दो वनडे मैच खेले हैं. दिल्ली ने 50 लाख की बेस प्राइस पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. फ्रेजर अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर के साथ खेलते हुए दिखेंगे.
फ्रेजर को लेकर डेविड वॉर्नर ने क्या कहा?
फ्रेजर को लेकर डेविड वॉर्नर ने कहा था कि जेक को लगता है कि वो हर गेंद पर बाउंड्री लगा सकते हैं. उनका माइंड क्लियर है. उन्होंने कहा कि फ्रेजर स्पष्ट इरादों के साथ खेलते हैं और आपको इस तरह के खिलाड़ियों की टीम में जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज
Ranji Trophy: मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड, तीन महीने में ठोका चौथा शतक
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.