Bharat Express

FIFA WC: मेसी vs एम्बाप्पे, दो धुरंधर कौन बनेगा सिकंदर… जानिए कौन किस पर भारी?

FIFA WC: अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे इस फीफा वर्ल्ड कप के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं. दोनों ही प्लेयर अपनी अपनी टीम के x-Factor हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में फैंस की नजर इन में दोनों के बीच टक्कर पर होगी.

FIFA

Photo- FIFA.com (@FIFAcom) / Twitter

Argentina vs France, FIFA WC 2022 final:  किलियन एम्बाप्पे vs लियोनल मेसी. फुटबॉल के ये सुपरस्टार खिलाड़ी इस बार के फीफा के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में शामिल हैं. फ्रांस और अर्जेंटीना रविवार को खिताबी मुकाबले में आमने सामने होगी. एम्बाप्पे 2018 में फ्रांस को चैंपियन बना चुके हैं और उनके पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका है. अर्जेंटीना ने दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. पहले 1978 में घरेलू सरजमीं पर और फिर 1986 में मैक्सिको में. जबकि फ्रांस की टीम गत चैम्पियन है जिसने 2018 में रूस में और इससे पहले 1998 में घरेलू सरजमीं पर खिताब जीता था.

दोनों टीमों के लिए ये वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक होगी, लाजमी है कि मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा. फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों ही टीमें दिग्गज खिलाड़ियों से सजी है. मगर ट्रॉफी की हकदार वही टीम होगी जो कागज पड़ नहीं रविवार को मैदान में अपना दम खम दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: इन 4 ऑलराउंडर्स की होगी मोटी कमाई, कहीं से भी मैच पलटने का रखते हैं दम!

एम्बाप्पे और मेसी के बीच होगी टक्कर

एकतरफ लियोनल मेसी है जिनका करियर अब अंत की ओर है. जबकि दूसरी ओर किलियन एम्बाप्पे है जो अब फुटबॉल जगत के नए स्टार बन रहे हैं. एम्बाप्पे ने 2018 में डेब्यू किया था और उस साल ही फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था. मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में 11 गोल दागे हैं. जबकि महज एक वर्ल्ड कप पुराने एम्बाप्पे अब तक 9 गोल दाग चुके हैं.

मेसी को खेलते हुए करीब दो दशक हो चुका है, मगर उनके नाम ट्रॉफी नहीं है. वहीं एक फीफा वर्ल्ड कप खेले एम्बाप्पे के नाम खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि, आंकड़ों में बेशक मेसी, एम्बाप्पे से पीछे हैं लेकिन खेल में नहीं और शायद ये बात एम्बाप्पे भी अच्छी तरह समझते हैं. रविवार को इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर सबसे दिलचस्प होने वाली है.

गोल्डन बूट की लड़ाई हुई दिलचस्प

टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी सर्वाधिक 5 गोल के साथ गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार हैं. फ्रांस के स्टार फॉर्वर्ड खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल से पहले तक 5 गोल किए हैं और मेसी की बराबरी पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद फ्रांस के इकर जूलियन और अर्जेंटीना के लियन अल्वारेज 4-4 गोल के साथ टॉप-4 में शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read