फ्रांस बनाम मोरक्को
FIFA World Cup: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को का शानदार सफर फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में थम गया. फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना से होगा. अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली है.
दो बार के विश्व चैंपियन फ्रांस के खिलाफ हार से मोरक्को का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. मोरक्को ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही इतिहास रच दिया था लेकिन स्टार खिलाड़ियों से सजी फ्रांस की टीम के सामने उसका जादू नहीं चल सका. पहले हाफ में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में मोरक्को की टीम आक्रामक अंदाज में मैच खेलती नजर आई. उसने 53वें मिनट में फ्रांस के गोलपोस्ट पर लगातार दो हमले किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मोरक्को की टीम फ्रांस के डिफेंस को भेदने की कोशिश करती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
मोरक्को का सपना टूटा
फ्रांस के लिए मैच में पहला गोल पांचवें मिनट में ही आ गया जब थियो हर्नांडेज ने मोरक्को को झटका दे दिया. इसके बाद 79वें मिनट में रैंडल कोलो माउनी ने टीम के लिए दूसरा गोल दागकर मोरक्को की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. रैंडल कोलो मुआनी सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे थे. मैदान पर उतरने के 44 सेकंड बाद ही मुआनी ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया और इस तरह फ्रांस ने 2-0 से बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें: VIDEO FIFA: सेमीफाइनल में मेसी मैजिक, क्रोएशियाई खिलाड़ी को छकाने का मोमेंट देख फैंस बोले- GOAT के टक्कर में कोई नहीं
18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला
वहीं, मोरक्को की टीम आखिरी समय तक कोशिश करती रही लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी और हूटर बजने के साथ ही मोरक्को का पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस लगातार दूसरी बार और कुल चौथी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. फाइनल में फ्रांस का मुकाबला लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से 18 दिसंबर को होगा. जबकि, मोरक्को तीसरे स्थान के लिए मैच में 17 दिसंबर को क्रोएशिया के खिलाफ उतरेगा.