अंबाती रायडु और जगनमोहन रेड्डी (सोर्स- YSRCParty)
Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडु ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए थे. उन्होंने कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन अब उन्होंने यू टर्न लेते हुए इससे अलग होने का फैसला किया है. वह कुछ समय तक राजनीति से अलग रहने का फैसला किया है. एक्स के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी दी.
अंबाती रायडु ने छोड़ी राजनीति
अंबाती रायडु ने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि मैंने वाईएसआरसीपी पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से अलग रहने का फैसला किया है. आगे जो भी फैसला लूंगा, सही समय पर सबको अवगत कराउंगा, धन्यवाद.’ हालांकि, उन्होंने पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है.
This is to inform everyone that I have decided to quit the YSRCP Party and stay out of politics for a little while. Further action will be conveyed in due course of time.
Thank You.
— ATR (@RayuduAmbati) January 6, 2024
ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानें कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच
इधर, अंबाती रायडु के पोस्ट करने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस कह रहे हैं कि रायडु ने पार्टी का भ्रष्टाचार देखकर यह फैसला किया है.
Didn’t take much time to realize YCP is corrupt/criminal.
— Glassit (@LetsGlassIt) January 6, 2024
रायडु ने 28 दिसंबर को ज्वाइन की थी YSRCP
बता दें कि 28 दिसंबर, 2023 को वाईएसआरसीपी के एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें अंबाती रायडु पार्टी में शामिल होते हुए दिख रहे थे. लेकिन दस दिन के भीतर ही रायडु ने अपना फैसला बदल लिया.
क्रिकेट से संन्यास के बाद बदला था फैसला
बता दें कि अंबाती रायडु ने साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. वर्ल्ड कप 2019 टीम में चयन नहीं होने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने यू टर्न ले लिया और आईपीएल खेलने का फैसला किया. अंबाती रायडु ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 1694 और 42 रन दर्ज है. उन्होंने अपने इंटरनेशल करियर के दौरान तीन शतक और दस अर्धशतक जमाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.