टी20 वर्ल्ड कप 2024 (फाइल फोटो)
ICC T20 World Cup Schedule: इस साल इतिहास बनने वाला है क्योंकि अमेरिका पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इवेेंट को होस्ट करने वाला है. जी हां हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की. आईसीसी ने इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए शुक्रवार (5 जनवरी) को शेड्यूल जारी कर दिया है, आगामी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा. वेस्टइंडीज और यूएस में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल में भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
भारत के मैचों की बात करें तो टीम इंडिया के सभी ग्रुप मैच अमेरिका में ही खेले जाएंगे. भारत टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयार्क में होने वाले मुकाबले के साथ करेगा, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयार्क में हाईवोल्टेड मुकाबला खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 एक नए फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी. इन टीमों को पांच-पांच के चार समूहों में बांटा गया है, प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ चरण में पहुंचेंगी.
ICC announces schedule for 2024 T20 World Cup, India to face Pakistan on June 9
Read @ANI Story | https://t.co/MVlw4Nyg53#t20worldcup #indvspak #WorldCup pic.twitter.com/xSoQGfPRKM
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2024
यह भी पढ़ें-Sam Harper Injured: सिर पर गेंद लगने से गिर पड़ा बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटर के साथ हुआ जानलेवा हादसा
इस चरण में शेष टीमें चार-चार के दो समूहों में बंट जाएंगी. इन ग्रुपों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा. USA में तीन और कैरिबयन सरजमीं के कुल 6 वेन्यू पर टी20 विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 20 में 10 टीमें अपना पहला मैच यूएसए में खेलेंगी.इसमें से 16 मैच लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में होंगी भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला लॉन्ग आइलैंड में न्यू नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा.
कैरेबियन में छह अलग-अलग द्वीपों में 41 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में होंगे और फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.