Bharat Express

ICC Ranking: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर 1 बनी

ICC Ranking: टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में नंबर बन गई है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज है.

Ind vs Aus

विकेट का जश्न मनाती भारतीय टीम (फोटो- @BCCI)

ICC Ranking: आईसीसी (ICC Ranking) की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम तीनों ही फ़ॉर्मेट में नंबर बन बन गई है. वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हराकर भारतीय टीम ने नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. इस मैच से पहले भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. भारतीय टीम अगर दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है.

रविचंद्रन अश्विन ने भी लगाई लंबी छलांग

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले स्पिनर रवींद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे.

ये भी पढ़ें: Chetan Sharma: रोहित शर्मा का टी-20 करियर खत्म? आराम के नाम पर दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर करने का ‘प्लान’! चेतन शर्मा के दावों से भारतीय क्रिकेट में भूचाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. 36 साल का यह गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 रेटिंग अंक पीछे है. जडेजा ने मैच के पहली पारी में 47 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 34 रन देकर दो विकेट लिए. सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read