Bharat Express

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने बरपाया कहर, 50 रन के भीतर टीम इंडिया के 5 विकेट गिरे

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर की पिच ने बल्लेबजों को शुरू के आधे घंटे में ही बहुत परेशान किया है, जिसके कारण बल्लेबाजों को स्पिनर्स की गेंद संभालना बेहद मुश्किल हो रहा है.

ind vs aus 3rd test

इंदौर टेस्ट (फोटो- @ICC)

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव किए हैं. टीम में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया. वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव भी तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है. वहीं भारतीय टीम की शुरुआत बेहत खराब रही जब कप्तान रोहित शर्मा (12) कुहेनमैन की गेंद पर स्टंप हो गए.

टीम इंडिया के 5 विकेट गिरे

इसके बाद कुहेनमैन ने टीम इंडिया को एक और झटका दिया जब शुभमन गिल (21) उनकी गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे. वहीं 36 रनों के स्कोर पर लियोन ने चेतेश्वर पुजारा (1) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया. टीम इंडिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अभी तक गलत साबित होता नजर आ रहा है. 44 रनों के स्कोर पर टीम ने रवींद्र जडेजा (4) का विकेट भी खो दिया है, जिन्हें लियोन ने पवेलियन भेजा. विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. श्रेयर अय्यर भी बिना कोई रन बनाए कुहेनमैन की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

इंदौर की पिच ने बल्लेबजों को शुरू के आधे घंटे में ही बहुत परेशान किया है, जिसके कारण बल्लेबाजों को स्पिनर्स की गेंद संभालना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम का मनोबल जरूर ऊंचा है. तीसरे टेस्ट मैच में स्टार्क भी खेल रहे हैं जबकि कैमरन ग्रीन को भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्लेइंग 11 में जगह मिली है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हराया था. वहीं दूसरे टेस्ट में दिल्ली में टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: क्रिकेट फैंस को झटका, चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह बाहर, BCCI नहीं लेना चाहता रिस्क!

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन

टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read