Bharat Express

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त, भारतीय स्पिनर्स ने झटके 8 विकेट

भारत बनाम इंग्लैंड पहेल टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हो गई है. कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनों की पारी खेली.

IND vs ENG 1st Test

इंग्लैंड की पहली पारी समाप्ता (फोटो- बीसीसीआई)

India vs England 1st Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 246 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय स्पिनर्स ने 8 विकेट चटकाए.

इंग्लैंड की पारी 246 पर समाप्त

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम 246 रन पर ढेर हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो (37), बेन डकेट (35), जो रूट (29),टॉम हार्टले (23), जैक क्रॉली (20), रेहान अहमद (13), मार्क वुड (11), बेन फॉक्स (4) और ओली पोप ने एक रन का योगदान दिया.

भारतीय स्पिनर्स का चला जादू

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. स्पिनर्स ने कुल आठ विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली. पहले सेशल में 3 विकेट गिर, दूसरे सेशन में 5 विकेट गिर और तीसरे सेशन में 2 विकेट गिरे.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच.

ये खबरें भी पढ़ें-

Ind vs Eng: जो रूट ने WTC में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रन के इस आंकड़े तक पहुचने वाले बने पहले बल्लेबाज

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच टीम इंडिया ने एक खिलाड़ी को स्कॉड से निकाला, जानिये क्या है कारण

IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में बल्लेबाजों या गेंदबाजों का चलेगा राज? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच कितने बजे से होगा पहला टेस्ट मैच, फ्री में कैसे देखें? जानिये

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read