Bharat Express

IND vs WI: भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को किया ‘चारों खाने चित’,’प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कुलदीप यादव, डेब्यू में मुकेश कुमार ने झटके विकेट

IND vs WI: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में चारों खाने चित कर दिया है. बुरे तरीके से हारने के बाद वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस के ही मैदान में शाम सात बजे भारत से होगा.

IND vs WI

IND vs WI

IND vs WI: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में चारों खाने चित कर दिया है. बुरे तरीके से हारने के बाद वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस के ही मैदान में शाम सात बजे भारत से होगा. गुरुवार को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम मात्र 23 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. इस टीम ने कुल 114 रन बनाए. वहीं, आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया. वनडे के इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया. वहीं, वनडे के अपने डेब्यू मैच में मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया है.

IND vs WI: कुलदीप ने 4 तो जडेजा ने झटके 3 विकेट

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पर कप्तान रोहित की सेना भारी पड़ी. भारतीय गेंदबाजों ने वैसा कर दिखाया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज को रन बनाने में ज्यादा परेशानी या चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा.
भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट कुलदीप यादव ने लिया. उन्होंने 3 ओवर में मात्र 6 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, रविन्द्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिया. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए.
भारत की ओर से सबसे अधिक रन ईशान किशन ने बनाया. उन्होंने 46 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 19 तो ऑलराउंडर जडेजा ने 21 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कप्तान रोहित ने 12, शार्दुल ठाकुर ने 1, हार्दिक पंड्या ने 5 और शुभमन गिल ने 7 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- INDvsWI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद Team India का वेस्टइंडीज के साथ वनडे का पहला मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद चहल और जडेजा के लिए क्या बोले कुलदीप यादव?

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. मैच जीतने के बाद कुलदीप यादव ने चहल को लेकर कहा,”जब आपके पास चहल जैसे सीनियर हों, तो वो आपको खूब सलाह देते हैं.”
उन्होंने आगे कहा,”परफेक्ट मुकेश, शार्दुल और हार्दिक के साथ तेज गेंदबाजों ने वाकई में अच्छी गेंदबाजी की. जड्डू(रविन्द्र जडेजा) और हम शानदार थे. हमने सही लेंथ हिट की जो इस विकेट पर जरूरी थी. मैं सिर्फ अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं. सही लेंथ हिट कर रहा हूं और बहुत अच्छा रहा है.”

कुलदीप यादव ने कहा,”मुझे लगा कि यह तेज गेंदबाजी के लिए स्वर्ग होगा, हम खुश हैं कि हमें(मैं और जडेजा) अपनी तरफ से 7 विकेट मिले हैं. यहां थोड़ा स्पिन हो रहा था और बाउंस भी था.” उन्होंने आगे कहा,”प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है, हमने बस एक साथ काम करने की कोशिश की.” हालांकि, आपको बता दें कि इस मैच में प्लेइंग इलेवन में चहल हिस्सा नहीं थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read