Bharat Express

IND vs BAN 2nd Test, Day 1: पहली पारी में बांग्लादेश 227 रन पर ऑलआउट, भारत की सधी शुरुआत

दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर दबाव बनाए रखा. पहली पारी में मेजबान टीम 227 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना नुकसान के 19 रन बना लिए हैं.

IND vs BAN

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND vs BAN 2nd Test, Day 1 Highlights: भारत ने चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन को अपनी पहली पारी में 19/0 स्कोर पर पहले दिन का खेल खत्म किया. वैसे तो पहले दिन के ओवर बचे थे लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा. बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत की. अब बांग्लादेश 208 रन से आगे है.

टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे भारत के लिए जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: Kuldeep Yadav: ‘मजाक चल रहा है…’ कुलदीप के साथ फिर हुई नाइंसाफ़ी! ड्रॉप करने पर भड़के गावस्कर और फैंस

पहली पारी में बांग्लादेश 227 रन पर ऑलआउट

टॉस जीतकर खेलने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. मोमिनुल हक को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका. मैच में सबसे ज्यादा मेजबान टीम पर उमेश यादव और आर.अश्विन रहे. जिन्होंने 4-4 विकेट झटके. वहीं जयदेव उनादकट ने भी विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 2 विकेट चटकाए.

मैच के बीच कुलदीप यादव चर्चा में…

भारत ने गुरुवार को सीरीज के दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के बिना मैदान पर उतरकर कई फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को चौंका दिया. कुलदीप पहले टेस्ट मैच में अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने, जिसमें उन्होंने कुल आठ विकेट अपने नाम किए थे. साथ ही बल्ले से पहली पारी में 40 रन की अहम पारी भी खेली थी. ऐसे में इस खिलाड़ी का दूसरे मैच में बाहर होना हैरान करने वाली बात है. क्योंकि अगर इस तरह के परफॉर्मेंस के बाद भी खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ेगा तो सवाल उठना लाजमी है.

हालांकि, प्लेइंग-11 में उनकी खमी नहीं खली क्योंकि अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए. ऐसे में क्या अब भी कुलदीप को लेकर सवाल उठेंगे. या फिर अश्विन का जादू इस विवाद को यहीं खत्म कर देगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read