ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू (फोटो- BCCI)
Sarfaraj Khan Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. भारतीय टीम तीसरे मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है. श्रेयर अय्यर और केएल राहुल की जगह पर सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. वहीं दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को बाहर बिठाया गया है.
सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू
टॉस से पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप मिला. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को डेब्यू कैप दी. ये पल इतना भावुक था कि सरफराज खान अपने पिता के गले लगकर रोए. बेटे को डेब्यू करता देख पिता नौशाद खान भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और मैदान पर उनकी भी आंखे नम हो गईं. डैब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज खान ने अपने पिता से आशीर्वाद लिया.
Say hello to #TeamIndia‘s Test Debutants 👋
Congratulations Dhruv Jurel & Sarfaraz Khan 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OVPtvLXH0V
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने थमाया कैप
सरफराज खान के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. सरफराज खान को जहां अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपा. वहीं ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप थमाया.
From The Huddle! 🔊
A Test cap is special! 🫡
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time 🗣️ 🗣️
You Can Not Miss This!
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 |… pic.twitter.com/6RGZXCcM9h
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
राजकोट टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- India vs England: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.