India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप का एक अहम मैच खेला जा रहा है. यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर आज मैदान अपनी पूरी कपैसिटी यानी 1 लाख 30 हजार की संख्या के साथ भरा है. ऐसे में दोनों ही टीमें इतने बड़े क्राउड के सामने पहली बार वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच खेलेंगी. मैच की शुरुआत से पहले हुए राष्ट्रगान के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. भारतीय राष्ट्रगान यानी जन गण मन के दौरान भारतीय फैंस का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया था.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए राष्ट्रगान में करीब 1 लाख लोगों ने एक साथ मिलकर भारतीय राष्ट्र्गान गाया. दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जन गण मन के सुरीले राष्ट्रगान से गूंजने लगा. मेहमान टीम के लिए यह भारतीय फैंस का जोश मैच से पहले ही उन्हें बड़े दबाव में ले गया. वहीं भारतीय फैंस ने एक झटका बाबर आजम को भी दिया है.
Ahmedabad crowd booing Babar Azam.
This is not Hyderabad,this is Ahmedabad.well done gujjus.#INDvsPAKpic.twitter.com/jHbBuaI5yu
— Dhruv Tripathi (@Dhruv_tr108) October 14, 2023
बता दें कि जब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉस के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर आए तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो कि उनकी उम्मीद के उलट था. भारतीय फैंस ने जमकर बाबर आजम की हूटिंग की और उनका मजाक बना डाला. बाबर की हूटिंग के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है.
Best video of the year – Goosebumps
More than 1,00,000 plus people singing National anthem of India at Narendra Modi Stadium…!!! 🇮🇳#INDvsPAK pic.twitter.com/7Vwh8qmWdD
— 𝐁𝐚𝐛𝐚 𝐘𝐚𝐠𝐚 (@yagaa__) October 14, 2023
बता दें कि जब पाकिस्तान ने दो मैच हैदराबाद में खेले थे, तो फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था. मैदान पर आते वक्त हैदराबाद में फैंस बाबर-बाबर के नारे लगाते थे. बाबर को कुछ ऐसी ही उम्मीद अहमदाबाद से भी थी, जबकि बाबर आजम को यहां झटका लगा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर मौज हो गई है. इसको लेकर लोग यह तक कह रहे हैं कि यह अहमदाबाद का क्राउड है, हैदराबाद का नहीं.
-भारत एक्सप्रेस